पिंडरा/संसद वाणी : ब्लॉक के मंगारी स्थित बीआरसी कार्यालय पर सोमवार को अपराह्न में आदर्श समायोजित शिक्षक-शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में ब्लॉक अध्यक्ष मुनिकेश सिंह के नेतृत्व में शिक्षामित्रों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर खंड शिक्षाधिकारी विनोद कुमार मिश्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
शिक्षामित्रों ने सम्बोधित पत्रक में अध्यादेश के माध्यम से शिक्षामित्रों को पुनः सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थापित करने, सामान कार्य का 12 माह का सामान सुविधा व वेतन देने व महिला शिक्षामित्रों को सीसीएल की सुविधा प्रदान करने समेत सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विंध्यवासिनी विश्वकर्मा, संगीत त्यागी, प्रतिमा पांडेय, अरुणा कुमारी, सत्यप्रकाश राय, अरविंद दुबे, विक्रम कुमार, हरिकेश, शिव पटेल व अंजू देवी समेत अनेक शिक्षामित्र रहे।