Vi Guarantee Program: अगर आप वोडाफोन-आइडिया यूजर हैं तो आपको 130 जीबी डाटा फ्री दिया जा सकता है. चलिए जानते हैं कि इस ऑफर का लाभ आप कैसे उठा सकते हैं.

क्या आप वोडाफोन-आइडिया की सिम इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, Vi कंपनी अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक खास प्रोग्राम लेकर आई है जिसमें यूजर्स को फ्री डाटा दिया जा रहा है. Vi Guarantee Program के तहत यूजर्स को 130 जीबी डाटा फ्री दिया जा रहा है. बता दें कि यह ऑफर 4G और 5G यूजर्स के लिए ही वैध है. यह डाटा कैसे मिलेगा, ये हम आपको यहां बता रहे हैं. 

Vi Guarantee Program की डिटेल्स: वैलिड सब्सक्राइबर को एक साल की अवधि में 130 जीबी अतिरिक्त डाटा कॉम्प्लीमेंट्री आधार पर दिया जाएगा. अतिरिक्त डाटा यूजर के अकाउंट में 10 जीबी के 13 किस्तों में जमा किया जाएगा, जो 28 दिनों के लिए वैध होगा. इसके लिए प्रीपेड यूजर का होना जरूरी है. साथ ही उन्हें 239 रुपये या फिर 3,199 रुपये तक का अनलिमिटेड डेली डाटा पैक रिचार्ज कराना होगा. फ्री डाटा पाने के लिए इस पैक को रिचार्ज कराना जारी रखना होगा. 

यूजर के पास 5G या नया 4G स्मार्टफोन होना जरूरी है. यह ऑफर कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम, उत्तर पूर्व और उड़ीसा के टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध नहीं है. बता दें कि यह ऑफर 25 मई से 14 जून की मध्यरात्रि तक ही एक्टिव रहेगा. अतिरिक्त डाटा का इस्तेमाल तब किया जा सकेगा जब यूजर दैनिक डाटा लिमिट को खत्म कर ले. 

Vi Guarantee Program ऑफर का लाभ कैसे लें: 

यूजर्स को सबसे पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि वे वोडाफोन आइडिया नेटवर्क पर हैं और 4G या 5G स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

यूजर को अपने स्मार्टफोन पर बस 121199 या 199199# डायल करना होगा. 

USSD कोड चलने के बाद, स्टेप्स को फॉलो करना होगा और Claim The Offer को चुनना होगा. 

एक बार यह हो जाने के बाद, एक कंफर्मेशन टेक्स्ट मैसेज मिल जाएगा. 

यूजर USSD कोड *199# के जरिए अतिरिक्त डाटा को चेक कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here