ट्रैक्टर से खेत जोत रहे अधेड़ की गोली मारकर हत्या, सिर का धड़ भी हुआ अलग

हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार, पुलिस की तीन टीमें गठित कर कार्रवाई में जुटी

आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नेवली गांव में खेत की जोताई कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वहीं व्यक्ति के शरीर से सिर आधा कटा हुआ तथा धड़ भी अलग पाया गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर घटना के अनावरण के लिए 3 टीमों का गठन किया।

आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के देवहटा गांव निवासी सुनील राय उर्फ मुन्ना घर पर खेतीबारी करते थे। उन्होंने एक ट्रैक्टर भी लिया था, जिससे वह दुसरे के खेतों की जोताई कर अपने परिवार की देखभाल करते थे। आज शाम को वह कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ही नेवली गांव में खेत की जोताई कर रहे थे। तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी। गोली सीने में लगने के बाद वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गये। वहीं इनका शरीर से सिर का धड़ अलग तथा सिर भी आधा कटा हुआ पाया गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस मामले में एसपी ग्रामीण ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में परिजन के अनुसार उनका किसी व्यक्ति से कोई दुश्मनी नहीं थी। इस घटना को लेकर साक्ष्य संकलन के लिए तथा सीसीटीवी फुटेज भी कंगाली जा रहा है। जो भी तथ्य प्रकाश में आयेगा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

More From Author

जमीन की लालच में अपनों ने ही उतारा मौत की घाट, घटना में शामिल रही पत्नी

Puspha2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *