अभियान चलाकर 56 लाख वृक्षारोपण किया जाएगा
आजमगढ़/संसद वाणी : पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जन अभियान 2024 के अंतर्गत एक वृक्ष मां के नाम वन महोत्सव 2024 के अंतर्गत मंगलवार को कलेक्ट्रेट क्षेत्र में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं एनसीसी कैडेट के साथ डीएम विशाल भारद्वाज ने वृक्षारोपण किया और लोगों को वृक्षारोपण के लिए पौधे भी भेंट किए गए। इस अवसर पर डीएफओ जी०डी० मिश्रा, एडीएम वित्त राजस्व आजाद भगत सिंह, एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे। डीएम ने बताया कि एक वृक्ष मां के नाम के साथ अपनी माताओं के नाम अर्पित करते हुए, अपनी धरती मां को अर्पित करते हुए वृक्षारोपण किया गया है।
मां के नाम एक वृक्ष सभी को लगाने व सुरक्षित करने का संदेश दिया गया है। ताकि यह बड़ा जीव जन्तु मानव सभी के काम आए। सही मायनों में वृक्ष ही ऑक्सीजन के स्रोत हैं। वर्षा को आमंत्रित करता है, जल संचयन करता हैं। साथ में छाया, फल फूल सब देता है। वहीं डीएफओ जीडी मिश्रा ने बताया कि सोमवार को 1 जुलाई से इस अभियान की शुरुआत की गई। मंगलवार को डीएम के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया जा रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर 56 लाख की संख्या में वृक्षारोपण किया जाएगा। आज मंगलवार को 100 वृक्षों को लगाया गया है और वितरित भी किया गया है।