आग पर पाया गया काबू
आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आज़मगढ़ में गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार स्थित सम्राट इंडस्ट्रीज नामक आलमारी की फैक्ट्री में आज आग लग जाने के बाद तेज धमाका हुआ। जिसमें प्रतिष्ठान के मालिक घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पूरी तरह से आग पर काबू पाया।
आजमगढ़ जिले के बिंद्रा बाजार में नहर के पास सम्राट इंडस्ट्रीज आलमारी की फैक्ट्री है। जिसमें आज दिन में तेज धमाका हुआ, जिससे क्षेत्र के अगल-बगल के लोगों में दहशत हो गई। लोगों को अहसास हुआ कि यह धमाका फैक्ट्री में हुआ जिससे पास पड़ोस के लोग वहां मौके पर पहुंचे। घटना में दुकान के मालिक संजय गुप्ता घायल हो गये, जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। हालांकि घटना के समय वहां अन्य कोई और नहीं था। लेकिन धमाका इतना जबरदस्त था कि लोग सिहर उठे। धमाके के बाद धू-धू करके आग लग गई। स्थानीय लोगों ने थाना गंभीरपुर में सूचना दिया और थानाध्यक्ष द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।
मौके पर जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने के प्रयास में जुटे थे। फायर ब्रिगेड पहुंचने के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। जानकारी पाकर जिले के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये और कारण तथा जांच में जुट गये हैं। घटनास्थल पर पहुंचे मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर पेंट करने वाली मशीन जिससे अलमारी पेंट किया जाता उसे सूखाने और गर्म करने के लिए हीटर के अंदर रखा गया जहां किसी वजह से ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। उस दौरान उपस्थित फैक्ट्री के मालिक को चोट लगना बताया गया है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। सूचना पर लालगंज की दो अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे और आग को पूरी तरीके से कंट्रोल कर लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस फैक्ट्री का लाइसेंस है या बिना लाइसेंस की, इसकी जानकारी की जा रही है। साथ ही क्षेत्र में कई फैक्ट्रियां चल रही है, इसकी भी जांच की जायेगी।