आजमगढ़/संसद वाणी : आज उद्यान विभाग द्वारा किया गया बीज वितरण मेले का आयोजन, उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, अनुसूचिgत जाति / जनजाति (राज्य सेक्टर) वर्ष 2024-25 अन्तर्गत जिला कार्यालय/कैम्पस में आज जनपद के कृषकों को संकर शाकभाजी (यथा- टमाटर, मिर्च, शिमला मिर्च, लौकी, करैला, फूलगोभी, पत्तागोभी मसाला, पुष्प के निःशुल्क बीज वितरण हेतु निदेशालय लखनऊ से इम्पैनल्ड कम्पनियों / फर्मा/संस्थाए यथा नामधारी सीड्स, कलश सीड्स, सूरज सीड्स, ट्रोपीका सीड्स, हेम्ट्रिक्स एग्रिटेक प्रा०लि० द्वारा जनपद स्तर पर स्टाल / मेला लगाकर प्रतिभागी 100 कृषकों को बीज वितरण किया गया। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि आयोजित मेले में कृषक अपनी मनपसंद कम्पनी से बीज लेने हेतु स्वतंत्र है। विभिन्न कम्पनियों द्वारा स्टाल लगाकर प्रचार-प्रसार किया गया। बीज वितरण कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष, भाजपा ऋषिकान्त राय, जिला उद्यान अधिकारी आजमगढ़, प्रभारी आरकेवीवाई, फील्ड स्टाफ एवं इम्पैनल्ड कम्पनियों के अधीकृत डीलर उपस्थित रहे।