घर के बरामदे में सो रहे पूर्व प्रधान की चुनावी रंजिश को लेकर गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच व कार्रवाई में जुटी

आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में बीती देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जहां बगल में सोए हुए एक विकलांग और घर के परिजनों को इसकी भनक भी नहीं लग पाई। सुबह जब घर वाले जगे तब उन्हें घटना की जानकारी हो पाई। गांव के कुछ लोगों ने रात में गोली चलने की आवाज सुनी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच व कार्रवाई में जुटी है।

आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में पूर्व प्रधान श्रीराम चौहान उम्र 50 वर्ष की बीती देर रात घर के बरामदें में लेटे हुए की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। गोली कनपटी में लगी है। बगल में सोए एक विकलांग व्यक्ति और घर में सोए परिजनों को घटना की जानकारी नहीं हो पाई। वहीं गांव के लोगों के अनुसार रात में गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी।

सुबह जब परिवार के लोग घर से बाहर निकले तब उन्हें घटना की जानकारी हो पाई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं परिजन चुनावीं रंजिश में हत्या किये जाने का आरोप लगा रहे हैं। इस घटना को लेकर एसपी ग्रामीण ने बताया कि पुलिस को आज सूचना मिलने पर तत्काल अहरौला की पुलिस, पीआरबी, डॉग स्क्वायड और सर्विलांस टीम समेत सीओ बुढ़नपुर और स्वयं मैं भी पहुंचा। मौके पर लोगों से जानकारी ली गई, वहीं डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रथम दृष्टिया जानकारी मिली कि वर्तमान प्रधान की इनकी चुनावी रंजिश थी, दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर मुकदमा भी दर्ज कराया था। इसी रंजिश को लेकर हत्या की गई है। सभी तथ्यों की जानकारी की जा रही, जो भी तथ्य प्रकाश में आ जायेगा उस अनुसार कार्रवाई की जायेगी।

More From Author

हाइवे पर टैंकर के चपेट में आने से बाइक सवार अधिवक्ता की हुई मौत, पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल

आजमगढ़ उद्यान विभाग द्वारा बीज वितरण मेले का हुआ हुआ आयोजन 100 कृषकों को बीज किया गया वितरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *