अशोक कुमार जायसवाल/सचिन पटेल
अलीनगर/संसद वाणी : थानाक्षेत्र के गुवास गांव निवासी एक व्यक्ति को पराली जलाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की है।पर्यावरण को क्षति न पहुँचे इस कारण पराली जलाने पर पूरी तरह रोक है। बावजूद इसके लगातार पराली जलाये जाने की शिकायतें मिलने पर एसपी डॉ अनिल कुमार के आदेश पर जनपद में पराली जलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाये जा रहे हैं। इसी क्रम में अलीनगर प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने गुवास गांव में पराली जलाये जाने की सूचना मिलने पर मय पुलिस बल के साथ पहुँच कर फायर फाइटर को बुलाकर पहले बेकाबू हो रहे आग को बुझावाया। जांच पड़ताल में पता चला कि पराली जलाये जाने के कारण आसपास के खेत में खड़ी गेंहूँ की फसल भी जल गई। उन्होंने तत्काल पराली जलाने के आरोपी गुवास गांव निवासी सीताराम यादव पुत्र स्व.बसन्तु यादव को हिरासत में ले लिया और थाने ले आये। जहाँ उनके विरुद्ध आईपीसी की धारा 278/ 285/ 188/ 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की है।
एसपी डॉ अनिल कुमार ने एनजीटी के नियमों का पालन करते हुये सभी किसानों से पराली न जलाने की अपील की है साथ ही उन्होंने पराली जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।