News
फर्जी दरोगा बन कर पत्रकार को धमकी देने पर मुकदमा हुआ दर्ज
विश्वनाथ प्रताप सिंह
वाराणसी/संसद वाणी :क्षेत्र चौबेपुर का मामला पिछले दिनों पत्रकार को धमकी भरा फोन आया हुआ था जिस संदर्भ में पीड़ित पत्रकार पहुंचा कमिश्नर कार्यालय वहां पर उसने अपना प्रार्थना पत्र दिया पर कार्रवाई होती रह गई कल बीती रात खबर चलने पर मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर पीड़ित पत्रकार के पत्रक पर मुकदमा दर्ज हुआ| लगभग 19 दिन पूर्व 6 अप्रैल को पत्रकार विशाल कुमार को एक फर्जी दरोगा बन कर फोन पर गाली-गलौज करते हुए मारने की धमकी देने लगा। उसने अपना नाम शिवपाल यादव बताया,और खुद को थाना लालपुर-पांडेयपुर थानांतर्गत पांडेयपुर चौकी में तैनात बताते हुए पत्रकार को चौकी पर मिलने के लिए बुलाने लगा। और भद्दी-भद्दी गाली व मारने की धमकी भी देने लगा। इसकी सूचना पत्रकार ने संगठन को दी तो इसकी पुष्टि करने के किये पत्रकार नीरज सिंह ने उस तथाकथित दरोगा को फोन न किया तो उसने भी खुद को पाण्डेयपुर में तैनात दरोगा बताते हुए देख लेने को कहा चौकी पर मिलने के लिए भी बुलाया। जानकारी करने पर यह मालूम हुआ कि इस नाम का कोई दरोगा उस थाने पर मौजूद ही नही है। विशाल कुमार पत्रकार ने चौबेपुर थाना में लिखित तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो पत्रकार इस पूरे मामले की लिखित तहरीर संयुक्त पुलिस आयुक्त को दिया गया, उनके निर्देश पर चौबेपुर थाना में धारा 507 SC/ST के तहत मुकदमा दर्ज किया गया |