तैयारी पूरी, 83 मेधावियों को मिलेगा मेडल
आजमगढ़/संसद वाणी : जहानागंज क्षेत्र के आजम बाध स्थित महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय में 23 सितंबर को आयोजित होने वाले प्रथम दीक्षांत समारोह की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर प्रदीप कुमार शर्मा ने तैयारी का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कुलपति डॉ प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि 23 सितंबर को प्रथम दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। जो कि विश्वविद्यालय की कुलाधिपति भी हैं।
उन्होंने बताया कि सत्र 2022-23 व 2023-24 के 83 मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान किया जाएगा। जिसमें 65 छात्र छात्राएं ऐसे हैं जिन्होंने अपने पाठ्यक्रम में टॉप किया है। जबकि 18 छात्र छात्राओं ने अपने संकाय में टॉप किया है। इस प्रकार कुल 83 मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान किया जाएगा। बता दे की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल आजमगढ़ के इस राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना से आजमगढ़ और मऊ के लाखों बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुविधा मिली है। मुख्यमंत्री ने कुछ माह पूर्व ही यहां आकर इसका लोकार्पण किया था।