ओ पी श्रीवास्तव
चंदौली/संसद वाणी
: खबर जनपद चंदौली से है जहां सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मद्धूपुर गांव में मंदिर के पुजारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक पुजारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने पुजारी की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस जांच – पड़ताल में जुटी है।
जानकारी के अनुसार मृतक पुजारी रंगनाथ सेठ मद्धू पुर गांव के निवासी थे और अविवाहित होने के साथ ही अपने परिवार में अकेले थे। वह गांव स्थित शिव मंदिर में पूजा – पाठ करते थे। मंगलवार की देर रात पड़ोस का युवक उनसे मिलने पहुंचा तो वह कुर्सी पर बैठने की मुद्रा में मिले लेकिन आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। जब नजदीक पहुंचकर देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी। पुजारी की मौत की खबर मिलते ही मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर सदर थाना पुलिस, एएसपी विनय कुमार सिंह, सीओ राजेश सिंह पहुंच गए और मृतक की बाडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुजारी के गले पर बड़े घेरे के रूप में काला निशान मिला है। निशान के तहत लोगों ने पुजारी की हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस की माने तो पुजारी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। मृतक की बाडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here