पीड़ित छात्रा के पिता CM पोर्टल पर कराई गई शिकायत
संवाददाता/ दीपक कुमार सिंह
चोलापुर/संसद वाणी :थाना क्षेत्र के चोलापुर पुलिस की कार्रवाई को लेकर वाराणसी के भाजपा जिला मीडिया प्रभारी का आक्रोश सोशल मीडिया पर आज दिखा ।आरोप लगा की चोलापुर थाने मे तैनात दरोगा और दीवान राजनैतिक रूप से सरकार के विरोध मे जाकर काम कर रहे है।
चोलापुर पुलिस पर छेडखानी के मामले मे पीडित के साथ उत्पीड़न करने और सार्वजनिक जगह पर आपत्ति जनक भाषा के प्रयोग के लेकर भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी ने सोशल मिडिया और X पर मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री पर शिकायत दर्ज कराई गई यही नही पीडित छात्रा ने पिता ने चोलापुर पुलिस की शिकायत भी मुख्यमंत्री के पोर्टल कर करके मामले की जांच कराने की मांग की है पीडित पिता का आरोप है की आरोपी श्यामबली (60)के चालान और मेडिकल के नाम पर पैसे की डिमांड भी किया गया है।
भाजपा जिला मिडिया प्रभारी श्रीनिकेतन मिश्रा ने अपनी ही सरकार मे महिला उत्पीड़न पर चोलापुर थाने मे तैनात दरोगा चन्दन कुमार और मुंशी अरविंद यादव पर आरोप लगाया की छेडखानी के नामजद आरोपी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जगह उसे बचाने मे लगी है दरोगा और दीवान ने पहले सुलह करने के लिए दबाव बनाए सुलह न होने पर जांच के नाम पर सार्वजनिक रूप से अमर्यादित भाषा का प्रयोग किये है
छात्रा के पिता ने CM पोर्टल पर रविवार को शिकायत करते हुए कहा कि दरोगा चन्दन कुमार और दिवान अरविंद ने आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया है तहरीर अपने अनुसार बदलवा कर मुकदमा धारा 74 मे दज किया है ।
चालान और मेडिकल के नाम पर मांगी सुविधा शुल्क
छात्रा के पिता ने बताया की रविवार की सुबह मोबाईल पर दरोगा चन्दन कुमार के नाम से फोन आया फोन पर आरोपी श्यामबली का चालान और मेडिकल के नाम पर आनलाइन रु.3000/- की भी माग की गई जिस मोबाइल से पैसे की डिमांड की गई वह न चोलापुर प्रभारी और आला अधिकारीगण को दे दिया गया है ।
शनिवार की दोपहर 12वी की छात्रा अपने चाचा के साथ विधालय से इलेक्ट्रॉनिक स्कुटर से घर जा रही थी डिस्चार्ज होने के कारण आरोपी बुजुर्ग ने बाइक से घर छोडने के नाम पर बैठाकर चला और सुनसान जगह पर अश्लील हरकत करने लगा तो छात्रा हिम्मत दिखाई और बाइक से कुद कर अपनी इज्जत बचाई फिर चोलापुर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है।