वाराणसी/संसद वाणी : सोशल मीडिया पर वाराणसी पुलिस का पैसा के लेनदेन का वीडियो वायरल होने के बाद वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने जंसा थानाध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस आयुक्त ने जंसा थाने का कमान अब थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दुर्गा सिंह को दे दिया। सब इंस्पेक्टर वैद्यनाथ सिंह के खिलाफ विभागीय जांच भी चलाई जा रही है। कुछ दिनों से सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर बीते दिनों से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है वीडियो के अनुसार, जंसा थानाध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह व एक सिपाही दो लोगों से पैसे के लेनदेन की बात कर रहे है|
एक बाउंड्री वॉल बनवाने के लिए जंसा थानाध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह और सिपाही ने एक व्यक्ति से 40 हजार रुपये लिए थे।उन्हे लगा की खाकी का रौब जमा कर आपका काम करवा देंगेऔर अपनी जेब गरम कर लेंगे किन्हीं कारणों से बाउंड्री वॉल का निर्माण नहीं हो पाया व्यक्ति ने अपने पैसे वापस मंगा तो सिपाही ने पैसा देने वाले व्यक्ति को 26 हजार रुपये वापस कर दिया और 14 हजार देने से इनकार कर दिया। जिसका एक वीडियो उसी के बाद वायरल हुआ तो उसकी जांच कमिश्नरेट के गोमती जोन के एडीसीपी आकाश पटेल ने की वही, इस संबंध में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि सब इंस्पेक्टर वैद्यनाथ सिंह के खिलाफ विभागीय जांच भी कराई जा रही है आगे की कार्रवाई विभागीय जांच की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी अभी फिलहाल इंस्पेक्टर वैद्यनाथ सिंह को लाइन हाजिर किया गया है
