पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर व सिंधोरा थाना क्षेत्र में भैंस, बकरा व बकरी चोरी की घटनाएं होने से पशु पालक भय व दहशत में है।
बताते हैं कि सिंधोरा थाना क्षेत्र के दिनदासपुर गांव स्थित सीएफआई माडल स्कूल के समीप से शनिवार दोपहर में रामजीत पाल का बकरा दरवाजे पर बाधे हुए थे। बाइक सवार दो युवक पहुचे और रस्सी को काटकर बकरा बाइक से लेकर भाग निकले, जो सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने बताया कि पुलिस सूचना दी गईं लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।
इसी तरह फूलपुर थाना क्षेत्र के गजोखर गांव से राजनाथ यादव का दो बकरा बोलरो सवार चोर उठा ले गए। इसके पूर्व रामपुर गांव कल्लू यादव की भैंस चोरी हो गई थी, उसी गांव से 7 भैस भी चोर खोल लिए थे। लेकिन पशु पालक की नींद खुल जाने पर बच गए। आए दिन हो रही पशुओं चोरी की घटनाओं से पशु पालकों में भय व दहशत बना हुआ है।