पिंडरा/संसद वाणी : स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत करखियाव का औचक निरीक्षण एडीओ पंचायत ने किया। इस दौरान साफ सफाई न मिलने पर सफाईकर्मी को फटकार लगाई और वेतन रोकने की चेतावनी दी।
एडीओ पंचायत अशोक चौबे मंगलवार को दोपहर 12 बजे करखियाव गांव पहुचे और सफाई कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जगह जगह गंदगी दिखी। जिसपर सफाईकर्मी मनीषा देवी को फटकार लगाई और नोटिस जारी किया। इसके बाद पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया। इस दौरान लक्ष्य से सापेक्ष फैमिली आईडी बनने तथा गरीबी रेखा से नीचे का सर्वे कार्य प्रगति पर होन पर सन्तोष जाहिर किया। उन्होंने पंचायत सहायक से इसमें और तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान सेक्रेटरी अजय भारती को सरकारी योजनाओं के सही ढंग से संचालित करने व पात्रों को ही लाभ देने का निर्देश दिया।