40 साल से जमाये थे कब्जा
पिंडरा/संसद वाणी : पिंडरा तहसील क्षेत्र के रोह गांव में गत 40 वर्षों से नाद चन्नी लगाकर तालाब और भीटा पर अवैध कब्जा तहसील प्रशासन द्वारा हटाया गया। इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन के बीच कई बार नोक झोंक हुई।
एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा ने बताया कि थाना दिवस पर गांव की एक महिला द्वारा गोपनीय शिकायत की गई। उसी के क्रम में तहसीलदार विकास पांडेय व इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह, राजस्व कानूनगो के अलावा पुलिस मौके पर पहुची और नाद चन्नी रखकर 40 साल से डेढ़ हेक्टेयर तालाब और भीटा पर कब्जा किये लोगों को सीमांकन के बाद हटा दिया गया। इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन से नोकझोंक भी हुई। लेकिन पुलिस के सख्ती के आगे उनकी नही चली। ग्रामीण उक्त तालाब व भीटा पर जगह जगह कब्जा कर खेती कर रहे थे। उसे सीमांकन कर घेरेबंदी कर दी गई।