अशोक कुमार जायसवाल
पीडीडीयूनगर/संसद वाणी :क्षेत्र के परशुरामपुर स्थित विश्वनाथ सिंह महाविद्यालय में आयोजित स्काउट गाइड में महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ.शौकत सिद्दिकी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैली जिमसे मतदान से संबंधित अलग अलग प्रकार के नारे लिए हुए छात्र छात्राएं निकल रहे थे तख्तियों पे ” छोड़ो अपने सारे काम पहले करो मतदान ” वोट डालने जाना है ,अपना फर्ज निभाना है। “पहले मतदान फिर जलपान” “नहीं करेंगे किसी प्रकार का मोल, वोट हमारा है अनमोल “
“युवा देश की शान करेंगे वोट बढ़ाएंगे देश का मान”नशा मुक्ति पर लिखे हुए नारे ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया तख्तियों से संदेश दे रहे युवाओं ने हर दिल की अब ये है चाहत नशा मुक्त हो मेरा भारत।
ज्ञान हमें फैलाना है, नशे को मार भगाना है। जब जागेगी ये आत्मा, होगा तभी नशे का खात्मा। नशे को छोड़ो, रिश्ते जोड़ो। नशा जो करता है इंसान … चारों तरफ है हाहाकार …
ये जो बिगड़ी दिशा दशा है आज,नशे का सारा ये है काज। कहीं न नशेड़ी दिखने पाये, नशा न अब यहाँ टिकने पाये।,पौधरोपण आदि के तख्तियां लिए लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ.शौकत सिद्दिकी ने कहा कि स्काउट गाइड वीरता का प्रतीक है। यह लोगों को जीवन जीने की कला को सिखाता है। इस मौके पर श्रीनिरंजन, आलोक डॉ.अनुराधा रानी, सीमा पांडेय, सावित्री गुप्ता रहे।