आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ में शहर से सटे बागलखराव पुल के समीप तमसा देव मंदिर के प्रांगण एवं तमसा नदी के किनारे रिलीफ इंडिया क्लब एवं विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग द्वारा वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी वित्त आजाद भगत सिंह, सेवा भारती के प्रान्त संगठन मंत्री सत्येंद्र, भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज एवं प्रान्त अध्यक्ष विहिप गोरक्षा राणा प्रताप राय द्वारा पौधा लगाकर किया गया।
पौधारोपण को लेकर प्रान्त सेवा प्रमुख विहिप ने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार से पर्यावरण को क्षति पहुँच रही है एवं मौसम में बदलाव हो रहा है इसको देखते हुए आजमगढ़ को हरा भरा बनाये रखने का संकल्प लिया है इसी क्रम में आज वृक्षारोपण अभियान चलाया गया है। जिले के मठ, मंदिर एवं सार्वजनिक स्थलों पर लगभग 1 हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

साथ ही साथ इन पौधों की देखभाल और सुरक्षा का भी ध्यान रखा जायेगा। संगठन मंत्री सेवा भारती गोरक्ष प्रान्त ने कहा की प्रकृति और मानव समाज एक दूसरे के पूरक हैँ यदि हम प्रकृति का ध्यान नहीं रखेंगे तो प्रकृति हमारा ध्यान नहीं रखेगी। वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुंचे एडीएम ने बताया कि वृक्ष हमारे लिए कितना उपयोगी है, क्योंकि वृक्ष रहेंगे तो हम रहेंगे। इसी क्रम में आज संस्था विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा द्वारा बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया है।