संस्कार के साथ शिक्षा जरूरी, तभी होगी तरक्की– आनंदी बेन पटेल

दीक्षांत समारोह में बेटियों के शिक्षा पर दिया बल

पिंडरा/संसद वाणी : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने कहाकि संस्कार ऊची ऊची बिल्डिंग से नही आते, बल्कि संस्कार माता पिता और गुरुओं के आचरण से आते है। छात्राओ की देश के बदलाव में अहम भूमिका है। इनको शिक्षित करना देश को शिक्षित करने के बराबर है।
उक्त बातें बुधवार को महारानी गुलाब कुँवरि महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिंडरा के प्रांगण में आयोजित तीन महाविद्यालय के संयुक्त दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहाकि बड़े होने पर शिक्षा के महत्व का पता चलता है। युवाओं को अपने समय की कीमत समझनी होगी। उनका समय अमूल्य है वह फिर से लौट कर नही आएगा। अपना उदाहरण देते हुए कहाकि 6 बहनों और 4 भाइयों के बीच पैदल स्कूल जाकर शिक्षा लड़को के बीच ग्रहण किया और घर का भी काम करती थी। लेकिन इसके पीछे माता पिता का सहयोग रहा। आज सभी बहने भाइयों से आगे है। उन्होंने बेटियों के शिक्षा पर बल देते हुए कहाकि एक बेटी शिक्षित होने पर दो परिवार ही नही बल्कि 7 पीढ़ियां शिक्षित होती है। उन्होंने माता पिता का आह्वान किया कि वह बेटियों को शिक्षित करे और उनकी पढ़ाई की व्यवस्था करें। वही बेटियों को कहाकि वह अपनी ताकत और क्षमता के जज्बा को पहचाने और तमाम रुकावट के बावजूद लक्ष्यों के प्रति समर्पित होकर शिक्षा ग्रहण करे, सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने दिल्ली और लखनऊ के माहौल और वायु प्रदूषण का जिक्र करते हुए कहाकि आप लोग सौभाग्यशाली है कि ऐसा शुद्ध और शांत वातारण मिला है जहाँ सकून और शांति से पढ़ा जा सके।
राज्यपाल ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और कहाकि शिक्षा से विद्या और विद्या से उन्नति की मानव जीवन का उद्देश्य है। शिक्षा को व्यक्तित्व निर्माण के लिए महत्वपूर्ण अंग बताते हुए कहाकि संपन्न समाज की कल्पना में शिक्षित और सांस्कारिक महिला की अहम भूमिका होती है।उन्ही से स्वतंत्रता और मानवता प्रभावित होती है। उन्होंने महिला को देश के विकास और संस्कार वाहक मानते हुए कहा कि आज महिला वैश्विक मंच पर आगे की ओर है। चाहे राष्ट्रपति की बात करे, अंतरिक्ष पर जाने की बात करे या राजनीति और शिक्षा की बात करे हर तरफ महिलाओं का प्रतिनिधित्व दिखेगा। राज्यपाल ने अपने दीक्षांत भाषण में महिलाओं के शिक्षा और उनके व्यवस्था पर ही जोर दिया। गर्भावस्था से लेकर मृत्यु तक के विभिन्न अवस्था पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए छात्राओ को ज्ञान की बाते बताई।
इसके पूर्व महाविद्यालय परिसर में पहुचने पर काशी नरेश द्वारा भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात माँ सरस्वती और पूर्व काशी नरेश डॉ विभूति नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।
इसके पश्चात काशी नरेश अनंत नारायण सिंह द्वारा स्वागत भाषण देते हुए संयुक्त दीक्षांत समारोह में आये लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। उसके बाद काशी विद्यापीठ के कुलपति आनंद कुमार त्यागी ने शिक्षा के बाद रोजगार के लिए प्रयास करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को शिक्षित होने की आवश्यकता पर बल दिया। वही कर्नाटक संस्कृत विश्वविद्यालय बैंगलुरू की कुलपति प्रोफेसर एस अहिल्या ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ व समापन राष्ट्रगान से हुआ।
समारोह का संचालन डॉ राहुल गुप्ता, मंगलाचरण डॉ अभिषेक अभिनेत्री तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने किया।
इस दौरान विद्यापीठ की कुलसचिव डॉ सरिता पांडेय, महारानी गुलाब कुँवरि की प्राचार्य छाया पाठक, डॉ मृत्युंजय सिंह, कृष्ण कुमार उर्फ रामु गुप्ता, समेत महारानी गुलाब कुँवरि महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिंडरा, महारानी बनारस महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर, महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंगापुर के शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

राज्यपाल के हाथों इन्हें मिली उपाधि

महारानी गुलाब कुँवरि महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिंडरा की बीए की छात्रा प्रीति बीए की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर महारानी जंयती कुँवरि स्मृति स्वर्ण पदक तथा महारानी बनारस महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की बीए की छात्रा शिफत परवीन को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर महारानी जयंती कुँवरि स्मृति स्वर्ण पदक तथा महाराजा बलवंत सिंह महाविद्यालय गंगापुर की बीसीए की छात्रा वैशाली को महारानी जयंती कुँवरि स्मृति स्वर्ण पदक से राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया।
इसके अलावा पिंडरा की 26 एमए तथा 102 बीए उत्तीर्ण छात्राओ को उपाधि दी गई। वही रामनगर के एमए की 52 छात्राओ व बीए की 228 छात्राओ तथा गंगापुर की 112 एमए के छात्र छात्राओं व 393 बीए के छात्र छात्राओं को उपाधि दीक्षांत समारोह के दौरान दी गई।

More From Author

मंडल विजेता बच्चों का विद्यालय पहुंचने पर हुआ सम्मान

कोतवाली से कुछ ही दूरी पर दिन दहाड़े व्यापारी से करीब 4 लाख की लूट..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *