एलन मस्क ने वॉट्सऐप पर लगाया यूजर डेटा चुराने का आरोप, कहा ‘सुपर लालची’

टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क ने वॉट्सऐप पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एलन मस्क ने कहा कि वॉट्सऐप हर रात को यूजर्स का डाटा चुराता है.

व्हाट्सएप हमेशा से प्राइवेसी और डाटा सिक्योरिटी को लेकर सवालों के घेरे में रहा है. कइ तरह के फीचर डालने के बाद भी यूजर अभी तक आस्वस्थ नहीं कि उनकी चैट कोई और नहीं पढ़ रहा है. अब एलन मस्क ने जो कहा है उससे मेटा पर संदेह और गहरे होते जा रहे हैं. एलन मस्क ने कहा कि व्हाट्सएप हर दिन अपने यूजर्स डेटा को एक्पोर्ट करता है. 

टेस्ला के सीईओ ने कहा कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप हर रात उपयोगकर्ता का डेटा निर्यात करने का लक्ष्य रखा है. एक यूजर्स ने एक्स, पूर्व में ट्विटर, पर पोस्ट किया कि व्हाट्सएप हर रात उपयोगकर्ता डेटा निर्यात करता है, जिसका विश्लेषण किया जाता है और लक्षित विज्ञापन के लिए उपयोग किया जाता है, जिससे उपयोगकर्ता उत्पाद बन जाते हैं, ग्राहक नहीं. उनके पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए मस्क ने लिखा, व्हाट्सएप हर रात आपके यूजर डेटा को एक्सपोर्ट करता है. कुछ लोग अभी भी सोचते हैं कि यह सुरक्षित है.

एलन मस्क ने मेटा को कहा ‘सुपर लालची’

यह पहली बार नहीं है कि टेक अरबपति ने मेटा और उसके प्लेटफार्मों की आलोचना की है. इस महीने की शुरुआत में उन्होंने विज्ञापन प्रथाओं के लिए मंच की आलोचना की. मस्क ने तब मेटा को ‘अति लालची’ कहा और  विज्ञापनदाताओं के अभियानों का श्रेय लेने में अत्यधिक अवसरवादी है. मस्क ने कहा था कि हम क्रेडिट का दावा करने में बहुत खराब हैं और मेटा क्रेडिट का दावा करने में बहुत लालची है.

मस्क और जुकरबर्ग के बीच विवाद

मस्क और जुकरबर्ग लंबे समय से एक-दूसरे की आलोचना करते रहते है. कुछ समय पहले मस्क ने जुकरबर्ग को केज फाइट की भी चुनौती दी थी. दोनों की कंपनियां ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चलाती हैं. इस लिए प्रतिस्पर्धा चरम पर रहती है. एलन मस्क के आरोप पर फिलहाल मेटा की तरफ से कोई जवाब नहीं आय़ा है. 

SANSAD VANI

Related Posts

गीता वितरण संकल्प यात्रा के तीसरे दिन लोगों ने की खूब सराहना

गाजीपुर/संसद वाणी : पद्मकुंज फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष राय ने बताया कि हर घर गीता महाभियान संकल्प यात्रा का गाज़ीपुर मे तीसरे दिन लोगों ने की खूब सराहना ।यात्रा…

Read more

बनारस रेल इंजन कारखाना में राजभाषा पखवाड़ा एवं पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

वाराणसी/संसद वाणी : बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित राजभाषा पखवाड़ा का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र में महाप्रबंधक श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!