आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ के गैंगस्टर कोर्ट में आज बुधवार को यूपी के टॉप टेन अपराधी D-11 गैंग का सरगना ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह की दो अलग-अलग गैंगस्टर के मुकदमों में उसकी पेशी हुई। इसके अलावा फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रधान संघ के अध्यक्ष की हुई हत्या मामले के अंतर्गत 313 के तहत बयान उनका मुलजिम के तौर पर हुआ। उसे कासगंज जेल से भारी सुरक्षा पुलिस बल के साथ आजमगढ़ लाया गया। अब इन दिनों गैंगस्टर के मामले की अगली सुनवाई 16 जुलाई तथा हत्या के मामले में 12 जुलाई को होगी।

माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू कासगंज जेल में पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। डी-11 गैंग के लीडर माफिया कुंटू सिंह का आपराधि‍क इतिहास काफी बड़ा है। कुंटू का नाम हत्या, लूट, छिनैती समेत अन्य कई प्रकार के अपराधों में शामिल है। आज आजमगढ़ के गैंगस्टर कोर्ट में ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह की जिले के जीयनपुर कोतवाली में दर्ज रहे दो गैंगस्टर के मामले में पेशी हुई।

हालांकि इन दोनों मामलों की अगली सुनवाई अब 16 जुलाई को होनी है। इसके अलावा फास्ट ट्रैक कोर्ट नंबर एक में 4 जनवरी 2010 को सुबह एमएलसी चुनाव का प्रचार कर घर लौटे रौनापार थाना के अंतर्गत हरैया ब्लॉक के प्रधानसंघ अध्यक्ष राम समुझ यादव की घर के दरवाजे के पास गोली मारकर हत्या के मुकदमे में कुंटू सिंह का 313 के अंतर्गत बयान मुलजिम हुआ। जिसकी सुनवाई अब 12 जुलाई को आगे होगी। वहीं आज पेशी के दौरान माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, मेरा गला खराब है। जेल में स्वास्थ्य की सुविधा नहीं दी जा रही है। और न तो जेल में खाना अच्छा मिल रहा है, ऐसे में हमारी समस्या का समाधान किया जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here