पिंडरा /संसद वाणी : पिंडरा विस क्षेत्र के बरही नेवादा ग्राम निवासी कामरेड मोतीलाल का शुक्रवार को सुबह 85 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारीयो मे शोक की लहर दौड़ गई। कामरेड मोतीलाल कोलअसला में वामपंथी विचारधारा को अग्रसारित करने वाले व्यक्ति थे। 9 बार कोलअसला के विधायक रहे स्व0 उदल के परम मित्रों में एक थे। कामरेड मोतीलाल का शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रमुख योगदान रहा। उन्होंने एक शिक्षक की भूमिका के साथ-साथ प्रधानाध्यापक जैसे पद पर सुशोभित रहते हुए सार्वजनिक जूनियर हाई स्कूल की स्थापना की और उसके संस्थापक भी रहे।

वह ग्राम प्रधान पद की भी जिम्मेदारी निर्वहन किया था। उनके आवास बरही नेवादा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के तमाम नेताओं तथा ग्रामीणों का ताता लगा रहा। पार्टी के प्रमुख नेताओं में जिला मंत्री हरिशंकर सिंह, रमां उदल, हरि सिंह,कामरेड निहालुद्दीन, कामरेड श्यामलाल, नंदा राम शास्त्री, ग्राम प्रधान आशीष कुमार, पूर्व ग्राम प्रधान शमीम अंसारी, प्यारेलाल मास्टर, रिंकू पटेल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे। उनका अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here