चोलापुर/संसद वाणी : आजमगढ़ वाया वाराणसी नेशनल हाईवे बाईपास के विकास खंड चोलापुर अंतर्गत दानगंज कपीशा मोड पर लगा हाई मास्क लाईट महीनों से बंद है, जिससे क्षेत्रवासियों को अंधेरे में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के पहल पर लाखों रुपए का हाई मार्क्स लाइट लगाया गया था। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यहां पर NH 28 हाईवे पर NHI द्वारा 6 फीट ऊंची दीवार वाल खड़ा कर दिया गया है| अंधेरा होने के कारण एक्सीडेंट भी होने का संभावना बना रहता है,शासन व प्रशासन से यह निवेदन है कि स्थानीय स्तर पर तत्काल निदान किया जा सके |
मौके पर उपस्थित रोहित सिंह युवा नेता और चंदन सिंह व अन्य दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे वहीं पर कैंडल मार्च निकालकर अफसोस भी जताया गया, सूत्रों के द्वारा पता चला है कि वर्तमान सांसद चंदौली वीरेंद्र सिंह को अवगत भी कराया गया इस प्रकरण को लेकर की राहगीरों को काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है |