पिंडरा/संसद वाणी : पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि काशी द्वार किसानों के हितो के लिए स्थगित की जाती है। किसान लंबे समय से इसके लिए मांग कर रहे थे। पिंडरा में करोड़ो रूपये की लागत से तीन अन्य परियोजनाओ का शुभारंभ किया जाएगा।


उक्त बातें शनिवार को बाबतपुर स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहाकि किसान के हितों की अनदेखी कर किसी योजना को नही लाया जा सकता। सरकार किसान विरोधी नहीं है। देश व प्रदेश के विकास के लिए पीएम व योगी प्रतिबद्ध है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहाकि बाबतपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के लिए 2869 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर क्षेत्र के विकास में अहम फैसला लिया है। उन्होंने कहाकि पिंडरा विस क्षेत्र में आगामी दिनों में तीन महत्वपूर्ण योजनाएं बहुत जल्द शुरू होगी।

जिसमें एमएसएमई द्वारा ट्रेनिग सेंटर खोला जाएगा। ड्रग वेयर हाउस की स्थापना व साइंस टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना होगी। उन्होंने कहा कि शहीदों के गांव करखियाव में 20 करोड़ की लागत से पर्यटन स्थल विकसित किया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से पवन सिंह, डॉ जेपी दुबे, बबलू मिश्रा, विक्की पाठक, अभिषेक राजपूत ,मनीष पाठक, अजय पटेल, संदीप दुबे, शैलेश मिश्रा समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here