वाराणसी/संसद वाणी : जीआरपी ने कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार जा रहा था। उसके पास से 12 बोतल शराब बरामद की गई। उसे थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही जीआरपी विधिक कार्रवाई में जुटी रही। प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह के निर्देशन में एसआई देवचन्द्र यादव, हमराह हेडकांस्टेबल इरसाद अली, राजेन्द्र कुमार व कांस्टेबल प्रदीप कुमार के साथ कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नं-1 पर भ्रमण कर रहे थे। उसी दौरान प्लेटफार्म के पूर्वीछोर नाम पट्टिका के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा। उसके पास एक बैग था। सुरक्षाकर्मियों को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा। संदेह के आधार पर सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोककर बैग की तलाशी ली तो अवैध शराब निकली। पकड़े गये व्यक्ति की पहचान शम्भा कुमार पुत्र योगन पासवान निवासी ग्रमा काजी विगहा थाना टिकारी जिला गया (बिहार) के रूप में हुई। उसे थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही जीआरपी विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here