बरसात में भी नही डिगी भक्तो की आस्था
पिंडरा/संसद वाणी : बागेश्वर धाम के संत प0 धीरेंद्र शास्त्री गुरुवार को भोर में ढोरा गांव स्थित अपने सेवक के घर पहुँचे। प0 धीरेंद्र शास्त्री के पहुचने की सूचना इतनी तेजी से फैली कि सुबह होते ही हजारो की संख्या में भक्तगण ढोरा बाबा का एक झलक पाने के लिए पहुच गए। बाबा लगभग ढाई बजे मकान के छत पर खड़े होकर दर्शन दिए तथा बागेश्वर धाम से जुड़ने की अर्जी लगवाई।
प0 धीरेंद्र शास्त्री अलसुबह 4 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से उतरने के बाद सीधे अपने प्रिय सेवक प्रशान्त शुक्ला के घर पहुचे।प्रारम्भ में इसकी जानकारी केवल प्रशान्त शुक्ल के अगल बगल वालों को ही हुई। जैसे ही सूर्योदय हुआ शास्त्री जी के आने की सूचना आसपास के गांव और क्षेत्र के अलावा गैर जनपदों से भी लोग पहुचने लगे। लेकिन 2बजे तक धीरेंद्र शास्त्री अपने सेवक के निवास में शयन कक्ष में ही रहे। जिससे कुछ लोगो को निराश लौटना पड़ा। भक्त बीच – बीच में हो रही बारिश के बीच भीगते हुए घर के दरवाजे के सामने अपने गुरु के एक झलक पाने के इंतजार में खड़े रहे। अंततः लगभग ढाई बजे धीरेंद्र शास्त्री मकान के छत पर आकर जैसे ही खड़े हुए भक्त बाहर खड़े होकर जय श्री सीताराम व हरहर महादेव का उदघोष लगाने लगे । उन्होंने छत से खड़ा होकर सबको आशीर्वाद दिया तथा बागेश्वर धाम से जुड़ने की अर्जी लगवाई। लगभग 3 बजे अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान किया।
भीड़ व वाहनों को नियंत्रित करने के लिए थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस फोर्स तैनात रही और दरवाजे की तरफ बढ़ रही भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस के पसीने छूटे। ढोरा गांव से जब शास्त्री जी का काफिला निकाला तो पुलिस राहत की सांस ली।
ढोरा से निकलने के बाद रास्ते मे पड़े कुआर बाजार में भी कुछ देर के लिए पूर्व ग्राम प्रधान संजय जायसवाल के आवास पर रुके और आशीर्वाद दिया और सभी भक्तों को बागेश्वर धाम आने का निमंत्रण भी दिया।इस दौरान शुभम जायसवाल,सन्तोष मोदनवाल, मनोज, प्रांजुल श्रीवास्तव, दिलीप सेठ समेत दर्जनों लोग रहे।