आज से ओलंपिक 2024 का आगाज, कितने गोल्ड मेडल दांव पर?

Paris Olympics 2024 Opening Ceremony: खेलों के महाकुंभ कहे जाने वाले ओलंपिक गेम्स की शुरुआत आज से हो रही है. 4 साल में एक बार होने वाले ये गेम्स इस बार फ्रांस की राजधानी पेरिस में रखे गए हैं. पूरे टूर्नामेंट के दौरान 3,800 घंटों से ज्यादा का लाइव स्पोर्ट्स होना है. शेड्यूल के अनुसार, आज रात 11 बजे से ओपनिंग सेरेमनी होगी. इसके साथ ही ओलंपिक की ऑफिशियल शुरुआत हो जाएगी. 

Paris Olympics 2024 Opening Ceremony: 26 जुलाई यानी आज से ओलंपिक 2024 की शुरुआत हो रही है. इन गेम्स को लेकर भारत में भी जबरदस्त उत्साह है., क्योंकि भारत ने अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा है. इस बार 117 एथलीट 16 स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं. उम्मीद है कि इस बार मेडल का आंकड़ा दहाई में पहुंचेगा. पिछले खेलों में भारत ने रिकॉर्ड 7 मेडल अपने नाम किए थे. भारत इन खेलों में 1920 से हिस्सा ले रहा है. 

पेरिस ओलंपिक 22024 में 32 खेलों के 329 गोल्ड मेडल दांव पर हैं. इनमें से 39 गोल्ड क्लोजिंग सेरेमनी से एक दिन पहले यानी 10 अगस्त को तय होंगे. इन मेडल पर कब्जा जमाने के लिए 206 देशों के 10,500 एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं. 

पेरिस ओलंपिक में मेडल इवेंट कब से शुरू होंगे?

पेरिस ओलंपिक 2024 की 26 जुलाई को ओपनिंग सेरेमनी है, इस दिन कोई इवेंट नहीं है. 27 जुलाई से मेडल इवेंट का आगाज होगा. पहले ही दिन साइक्लिंग, डाइविंग, स्वीमिंग, फेंसिंग, जूडो, रग्बी, शूटिंग और स्केटबोर्डिंग में कुछ इवेंट्स के मेडल तय हो जाएंगे. 

कितने गोल्ड मेडल दांव पर?

ओलंपिक 2024 में शूटिंग के मिक्स्ड एयर राइफल टीम इवेंट में 27 जुलाई को सबसे पहला मेडल इवेंट है. फिर 11 अगस्त रात 7 बजे विमेंस बास्केटबॉल इवेंट का गोल्ड मेडल मैच है. इसके साथ ही यह खेल खत्म हो जाएंगे. 

24 जुलाई से ही शुरू हो गए क्वालिफिकेशन मैच

भले ही ओपनिंग सेरेमनी आज है, लेकिन कुछ गेम्स 2 दिन पहले यानी 24 जुलाई से ही शुरू हो गए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ खेलों को खत्म होने में लंबा वक्त लगेगा. इसलिए उन्हें ऑफिशियल डेट से पहले ही शुरू किया गया है. इन खेलों में फुटबॉल, रग्बी, हैंडबॉल और आर्चरी का नाम है. इस बार अर्जेंटीना-मोरक्को के बीच 24 जुलाई को फुटबॉल मैच के रूप में पेरिस ओलिंपिक का पहला इवेंट हुआ.

More From Author

31 जुलाई को IPL को लेकर खिलाड़ियों की होगी बल्ले बल्ले? 5 साल में मेगा ऑक्शन और 8 RTM

बर्फीली चोटियों पर लड़ी भीषण जंग, हमने खोए वीर सपूत, जानें कारगिल जंग की पूरी कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *