14 तक टोल बंद नहीं हुआ तो 15 को होगा आंदोलन

टोल का फीता काटने वाले चोलापुर थानाध्यक्ष पर हो कार्यवाही

संवाददाता/ दीपक कुमार सिंह

चोलापुर/संसद वाणी : राष्ट्रीय राजमार्ग 233 एनएचएआई चोलापुर के बलरामगंज, ढेरही में चलाए जा रहे टोल प्लाजा के विरोध में दर्जनों किसान नेताओ ने अजीत सिंह के नेतृत्व में कचहरी में शुक्रवार की दोपहर पुलिस आयुक्त वाराणसी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि पिछले दिनों टोल के विरोध में धरना दिया तो हम लोगों को तत्कालीन एसीपी सारनाथ ने आश्वासन दिया कि जब तक रोड नहीं बनेगा तब तक टोल नहीं लिया जाएगा। उसके उलट चोलापुर थाना अध्यक्ष ईश्वर दयाल दुबे ने टोल प्लाजा का विधिवत फीटा काटकर उद्घघाटन कर दिया। इसलिए उनके ऊपर विभागीय कार्यवाही करने के साथ-साथ सस्पेंड करने की कार्यवाही होनी चाहिए। किसान नेताओं ने बताया कि जौनपुर जिले की 16 किलोमीटर रोड अभी नहीं बन सकी है। एनएचएआई द्वारा 2012 से 400 से ज्यादा किसानों का मुआवजा नहीं दिया गया है। ना ही वहां पर रोड बनाई गई है। उसके बावजूद टोल वसूला जा रहा है। टोल प्लाजा को जौनपुर जिले के मौढैला चंदवक में बनाया जाना था। जिसे गलत जगह ढेरही, बलरामगंज चोलापुर में बना दिया गया है। अब स्थानीय लोगों के साथ-साथ अगल-बगल के गांव के लोगों को भी टोल देना पड़ रहा है। जिसकी वजह से आजमगढ़ का किराया बढ़ गया है। जरूरत की चीजों का भाव बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों को चोलापुर थाना, चोलापुर ब्लॉक, चोलापुर अस्पताल, या पेट्रोल भरवाने भी जाना पड़ रहा है तो टोल देना पड़ रहा है। जो कि सरासर गलत है।

स्थानीय लोगों को टोल पर कोई छूट नहीं मिल रही है। उलटे 340 रुपए का पास बनवाया जा रहा है। इन समस्याओं का हम सभी विरोध करते है। और मांग करते है कि टोल प्लाजा को 14 सितंबर तक अगर नहीं बंद किया जाता है। तो 15 सितंबर रविवार को वृहद रूप में स्थानीय नागरिक, जौनपुर के नागरिक सहित मुआवजा से वंचित हजारों किसान आर पार की लड़ाई लड़ेंगे और धरना प्रदर्शन भी करेंगे। सीपी के मौजूद न रहने पर ज्ञापन एडिशनल सीपी को सौपा गया। उन्होंने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

More From Author

हिंदी दिवस पर संगोष्ठी, शिक्षक सम्मानित

महिला ने उत्पीड़न व शोषण का आरोप लगाकर किया हंगामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *