संवाददाता:- दीपक कुमार सिंह
चोलापुर/संसद वाणी : कुछ दिनों पूर्व चोलापुर थाना क्षेत्र के आशीर्वाद हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान एक महिला की मृत्यु हो गई थी जहां पर पीड़ितों के द्वारा डॉक्टर के ऊपर लापरवाही व सही जानकारी न होने का गंभीर आरोप लगाया गया था उसके बाद से आशीर्वाद हॉस्पिटल की डॉक्टर सेहरा खातून हॉस्पिटल बंद कर फरार है और उनके खिलाफ स्थानीय थाने में पीड़ितों के द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया है जहां पर पीड़ितों के द्वारा आरोप लगाया गया कि कई दिनों बीत जाने के बाद भी ना तो अस्पताल और ना ही डॉक्टर के ऊपर प्रशासन के द्वारा कोई कारवाई नहीं किया गया
जब इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हॉस्पिटल सील करने के लिए चोलापुर पुलिस को नोटिस जारी किया गया है और डॉक्टर के ऊपर भी उचित कार्रवाई के लिए बोला गया है लेकिन पीड़ितों के अनुसार अभी तक ना तो डॉक्टर के ऊपर और ना ही उसके हॉस्पिटल के ऊपर क्षेत्रीय प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई की गई है और क्या कार्रवाई हो रही है क्षेत्रीय प्रशासन के द्वारा उन्हें जानकारी भी नहीं दी जा रही है|