20 मिनट में 7.5 बिलियन डॉलर की डील को दिखाई हरी झंडी ,भारतवंशी CEO ने किया कमाल

Satya Nadella:  माइक्रोसॉफ्ट के भारतवंशी सीईओ सत्या नडेला को लेकर एक खबर प्रकाशित हुई है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि डेवलपर्स प्लेटफॉर्म GitHub के अधिग्रहण समझौते को उन्होंने मात्र 20 मिनट के अंदर फाइनल कर दिया था. माइक्रोसॉफ्ट की कमान संभालने के बाद नडेला ने कंपनी के क्लाउड बिजनेस को खासा बढ़ावा दिया है जिस कारण वह ग्लोबल मॉर्केट में आमेजॉन के बाद दूसरे नंबर पर है. 

Satya Nadella: फरवरी 2014 में नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ का पदभार संभाला था.  पदभार संभालने के तुरंत बाद नडेला ने लगभग 40 साल पुरानी कंपनी में तेजी से कई बदलाव किए. नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट को क्लाउड कंप्यूटिंग और ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर अपनाने के लिए प्रेरित किया जिसे यूजर्स फ्रीली अपना सकते हैं. नडेला ने ओपन-सोर्स तकनीकों की एक सीरीज शुरू की जिसने माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड बिजनेस को बढ़ावा दिया. इस दौरान एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई है जिसमें दावा किया गया है कि भारतवंशी सीईओ ने मात्र 20 मिनट के अंदर 7.5 बिलियन डॉलर की डील को फाइनल कर दिया. 

बीते कुछ वर्षों में नडेला के नेतृत्व में माइक्रोसॉफ्ट ने क्लाउड कंप्यूटिंग में अपनी बाजार हिस्सेदारी दोगुनी कर ली है. इस वजह से वह आमेजॉन के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है. तीसरे स्थान पर दिग्गच सर्च इंजन Google का नंबर है. 

20 मिनट में दिखाई हरी झंडी 

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक हालिया रिपोर्ट में कंपनी द्वारा सीईओ नडेला के नेतृत्व में किए गए विभिन्न सौदों के बारे में बताया गया है. इस रिपोर्ट में  डेवलपर्स प्लेटफॉर्म GitHub का 7.5 बिलियन डॉलर का अधिग्रहण शामिल है . रिपोर्ट के अनुसार भारतवंशी सीईओ सत्या नडेला ने इस सौदे को मात्र 20 मिनट के अंदर ही फाइनल कर दिया. खबर के मुताबिक,  साफ्टवेयर डेवलेपर वेबसाइट  GitHub के अधिग्रहण के समझौते को मात्र 20 मिनट में हरी झंडी दे दी थी. 

कैसे फाइनल हुई डील? 

माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व कर्मचारी नाट फ्राइडमैन के मुताबिक, उन्होंने  GitHub को खरीदने के बारे में कंपनी की टॉप अथॉरिटीज के सामने अपनी बात रखी. इस पर नडेला ने कहा कि क्या हमें ऐसा करने का अधिकार है? उनका मतलब था कि यदि यदि GitHub Microsoft द्वारा चलाया जाता तो क्या लोग इसका उपयोग करेंगे? फ्राइडमैन ने कहा कि अधिकारियों ने इस सवाल पर 20 मिनट तक बहस की. इसके बाद भारतवंशी सीईओ  नडेला ने मेज पर अपना हाथ पटकते हुए कहा हमें यह करना चाहिए. रिपोर्ट के अनुसार,  कि कुछ ही हफ्तों में नडेला जून 2018 में $7.5 बिलियन में GitHub को खरीदने के लिए सहमत हो गए.

More From Author

पहड़िया मंडी से चोरी हुआ मालवाहक ट्रक के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

जमीनी विवाद को लेकर दो मुस्लिम समुदाय परिवारों में मारपीट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *