पेन्सिलवेनिया के गवर्नर डेमोक्रेट जोश शापिरो ने कहा है कि हमले के तत्काल बाद पेन्सिलवेनिया में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने हमलावर को ढूंढ निकाला है. हमला जैसे ही हुआ, उनके इर्द-गिर्द खड़े सुरक्षा एजेंटों ने उन्हें घेर लिया. उनके दाहिने कान पर खून लगा हुआ था. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. डोनाल्ड ट्रंप, इस हमले में बाल-बाल बचे हैं. हमले के बाद एक बार फिर अमेरिका के गन कल्चर पर बहस छिड़ गई है.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक चुनावी रैली के दौरान जमकर गोलियां बरसी हैं. पेन्सिल्वेनिया के बटलर में जब वे एक रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी अचानक गोलीबारी होने लगी. उनके दाहिने कान के पास खून नजर आ रहा है. एक बंदूकधारी शख्स और एक दर्शक की मौके पर ही मौत हो गई. हमलावर को पुलिसकर्मियों ने तत्काल ढेर कर दिया है. डोनाल्ड ट्रंप के एक प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने कहा है कि इस हमले के तत्काल बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने एक्शन लिया. हमले में डोनाल्ड ट्रंप ठीक हैं. मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है.
सीक्रेट सर्विस ने अपने एक बयान में दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप सुरक्षित हैं. बटलर काउंटी के जिला अटॉर्नी रिचर्ड गोल्डिंगर ने दावा किया है कि संदिग्ध बंदूकधारी की मौत हो गई है. रैली में मौजूद एक शख्स ने भी जान गंवा दी है. हमले के बाद तत्काल उनके सुरक्षा एजेंटों ने उन्हें घेर लिया और सिक्योरिटी कवर दी. डोनाल्ड ट्रंप, हमले के बाद बेहद घबराए नजर आ रहे थे.
अचानक रैली में बरसने लगीं गोलियां
रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप, नेशनल कन्वेंशन से पहले अपनी आखिरी रैली के दौरान सोमवार को सीमा पार करने वाले लोगों का जिक्र कर रहे थे, तभी अचानक गोलियां बरसने लगीं. पहली गोली चलते ही डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘ओह!’ उन्होंने तत्काल अपने कान पकड़ा और नीचे झुक गए. तभी दो गोलियां और सनसनाती उनकी तरफ आईं. ट्रंप की स्पीच के दौरान ही कोई यह कहता नजर आया कि नीचे उतरो-नीचे उतरो.
हमले के बाद सुरक्षाकर्मियों ने ट्रंप को घेरा
हमला होते ही सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें घेर लिया. उन्होंने सिक्योरिटी के लिए घेर लिया और बचे हुए एजेंट्स हमलावर को ढूंढने लगे. हजारों लोगों की भीड़ में सिर्फ चीखें सुनाई दे रही थीं. कुछ एजेंट्स उनकी हिफाजत कर रहे थे, कुछ हमलावर को ढूंढ रहे थे लेकिन गोलियां बरसती रहीं.
गोली लगी लेकिन उठ खड़े हुए डोनाल्ड ट्रंप
गोली लगने के थोड़ी देर पर ट्रंप अपने पैर पर खड़े हो गए और दाहिने हाथ से अपने चेहरे को छूने लगे. उनके चेहरे पर खून लगा हुआ था. वे जब वापस उठे तो अपनी मुट्ठी बांध ली और भीड़ जोश से चीख पड़ी. उनका काफिला, घटनास्थल से निकल गया. ट्रंप की सेहत कैसी है, अभी इस बारे में सिर्फ प्रवक्ताओं के बयान ही सामने आ रहे हैं.
ट्रंप के जाने के बाद पुलिस ने संभाला मोर्चा
डोनाल्ड ट्रंप के मंच से जाने के कुछ देर बार ही पुलिस ने मैदान खाली करा लिया. स्थानीय अधिकारियों ने बैरिकेडिंग लगा दी और छानबीन शुरू कर दी है. व्हाइट हाउस ने कहा है कि इस घटना के बारे में राष्ट्रपति जो बाइडेन को सूचित कर दिया गया है. यूनाइटेड स्टेट्स सेक्रेटरी सर्विस के डायरेक्टर किम्बर्ली चीटल, होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी एलेजांद्रो मेयरकास और व्हाइट हाउस की होमलैंड सिक्योरिटी सलाहकार लिज़ शेरवुड-रैंडल ने इस बारे में पूरी जानकारी मीडिया से साझा की है.
खून में लथपथ नजर आए डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने ट्रंप की एक तस्वीर शेयर की. उनकी मुट्ठी बंधी हुई है, उनका चेहरा, अमेरिकी फ्लैग के सामने खून से लथपथ नजर आ रहा है. कैप्शन लिखा है, ‘वह अमेरिका को बचाने के लिए लड़ना कभी बंद नहीं करेंगे.’ नॉर्थ डकोटा के गवर्नर, डग बर्गम, फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रुबियो और ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस तीनों ने हमले पर चिंता जाहिर की है. मार्को रुबियो ने लिखा कि भगवान ने राष्ट्रपति ट्रम्प की रक्षा की. पेन्सिल्वेनिया के गवर्नर, डेमोक्रेट जोश शापिरो ने कहा है कि किसी भी राजनीतिक दल या राजनीतिक नेता को निशाना बनाकर की गई हिंसा पूरी तरह से अस्वीकार्य है. पेन्सिल्वेनिया या संयुक्त राज्य अमेरिका में इसके लिए कोई जगह नहीं है.