JP Nadda Rajya Sabha Leader: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है. ये सत्र शपथ, चुनाव और नियुक्तियों वाला है. अभी लोकसभा स्पीकर का चुनाव होना है. इसके लिए 26 जून की तारीख तय किया गया है. इससे पहले राज्यसभा में सदन का नेता जेपी नड्डा को बना दिया गया है. आइये जानें इनके पास क्या पावर होती है और इनका क्या रोल होता है?
Lok Sabha Monsoon Session: लोकसभा चुनावों के बाद अब 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है. इसमें पहले दो दिनों तक नए सदस्यों को सदन की शपथ दिलाई जाएगी. इसके बाद स्पीकर का चुनाव होगा. नई सरकार बनने के बाद पहला सत्र होने के कारण ये शपथ, चुनाव और नियुक्तियों को लेकर चर्चा में रहने वाला है. इसके लिए पक्ष और विपक्ष पूरी तरह से तैयारी कर रही है. सोमवार को भाजपा ने राज्यसभा में सदन के नेता के रूप में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को नियुक्त कर दिया है. आइये जानें इनका रोल क्या होगा और इस पद में उनके पास पावर क्या होगी?
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किया है. वो राज्यसभा में पीयूष गोयल का स्थान लेंगे. इस नियुक्ति की जरूरत पीयूष गोयल के मुंबई उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीतने के कारण पड़ी है. आइये जानें नड्डा का राज्यसभा में क्या रोल होगा?
क्या होगी जेपी नड्डा की भूमिका
सदन का नेता राज्यसभा में सरकारी कार्यक्रम तैयार करने में अहम भूमिका निभाता है
सदन के नेता जिम्मेदारी सभी के बीच सामंजस्य बनाए रखना है ताकि सार्थक बहस हो सके
सदन के नेता न केवल सरकार के पक्ष बल्कि विपक्ष के नेताओं के लिए भी काम करते हैं
सदन का नेता विधेयक के विषय-वस्तु को आकार देता है
सदन का नेता ही तय करता है कि किसी निजी विधेयक को सरकार का समर्थन मिलेगा या उसे मतदान के लिए छोड़ा जाएगा
सदन का नेता संसदीय पदाधिकारी होता है जो राज्यसभा में सरकार की नीतियों की पक्ष रखता है
सदन का नेता एडवाइजरी कमेटी का सदस्य होता है. वही विधेयकों और अन्य कार्यों के लिए समय का आवंटन करता है
पहले गोयल थे सदन के नेता
पीयूष गोयल 5 जुलाई 2010 को राज्यसभा के सदस्य के रूप में चुने गए थे. उसके बाद उन्हें 14 जुलाई 2021 को सदन का नेता घोषित किया गया था. वे 4 जून को लोकसभा सांसद चुने गए और 24 जून को उन्होंने लोकसभा के लिए शपथ ले ली. इसी के साथ राज्यसभा में सदन के नेता की जरूरत पड़ी. अब ये जिम्मेदारी जेपी नड्डा निभाएंगे.