वाराणसी/संसद वाणी : विगत वर्षों की भांति भीषण गर्मी नारायण सेवा को चरितार्थ करते हुए खत्री समाज के परंपरा गत निर्जला एकादशी पर नि:शुल्क शरबत वितरण हितकारिणी सभा के संरक्षक मुकुट लाल टंडन एवं डॉ अनुराग मार्गदर्शन में सुनील मेहरोत्रा एवं मुकेश कक्कड़ एवं पवन पवन मेहरोत्रा के नेतृत्व में चौक थाने के सामने सुबह 10:00 बजे से शाम तक निशुल्क शरबत का वितरण किया गया
इस सेवा कार्य में वाराणसी के खत्री समाज के बंधु महिला शाखा की सदस्या युवा सदस्य पूरे समर्पण भाव से सेवा कार्य में लग रहे,,
महामंत्री मुकेश कक्कड़ ने बताया आज के दिन हम लोग बहुत बरसों से यह सेवा कर करते आ रहे हैं आज लगभग जल सेवा से लगभग 10 हजार दर्शनार्थी एवं यात्रीगण को सेवा करने का लाभ मिला,
आज के सेवा कर को संपन्न कराने में दीपक बहल, सुदेश खन्ना, शम्मी खत्री, नवनीत टंडन, विजय मेहरोत्रा, विनीत मेहरा, अज्जू कपूत, दीपक वाही, मुकेश मेहरा, गोपाल जी सेठ, यश मेहरोत्रा, देव मेहरोत्रा आदि लोग उपस्थित थे। यह कार्यक्रम पवन मेहरोत्रा ने अपने पिता किशन लाल जी की स्मृति में सभा को समर्पित किया।