वाराणसी/संसद वाणी : लघु उद्योग भारती काशी प्रांत के उद्यमियों की बैठक मनोज कुमार सिंह मुख्य सचिव/ औद्योगिक विकास आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन, लोक भवन कार्यालय लखनऊ में सम्पन्न हुई। राजेश कुमार सिंह अध्यक्ष लघु उद्योग भारती काशी प्रांत ने वाराणसी सहित सभी जिलों की समस्याओं से संबंधित पत्रक मनोज कुमार सिंह को सौंपा और जल्द से जल्द समस्याओं का निदान करवाने का अनुरोध भी किया। मनोज कुमार सिंह ने सभी के पत्रों को पूरा पढ़ कर अलग अलग जिलों की समस्याओं की जानकारी प्राप्त की तथा तत्काल समस्याओं को दूर करवाने का आश्वासन भी दिया उद्यमि हित में निम्न मांग की गई । जिसमे जिला चंदौली साहुपुरी में वर्षो से खाली पड़ी हरि फर्टिलाइजर की 331 एकड़ जमीन पर जल्द से जल्द नया औद्योगिक अस्थान बनाने की मांग , औद्योगिक अस्थान चांदपुर वाराणसी में फ्लैटेड इंडस्ट्रीज का निर्माण तथा पिंडरा, वाराणसी में बनने वाले टूल रूम के पास रिक्त स्थान पर मिनी औद्योगिक अस्थान बनाने की मांग की गई है। लघु उद्योग भारती वाराणसी के जिला उपाध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने उद्योग निति 2023 द्वारा खाद्य प्रशंसरण पर मिलने वाले अनुदान राशि का वाराणसी जनपद में आज तक भुक्तान नहीं किए जाने की बात कही । वाराणसी के उद्यमियों को अनुदान राशि तत्काल दिलाने की मांग की। वही जिला फतेहपुर के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने मंडी समित द्वारा फ़ूड प्रोडक्ट इकाइयों को दो – दो रजिस्ट्रेशन करवाने के आदेश का विरोध करते हुए एक इकाई एक रजिस्ट्रेशन की मांग रखी । प्रयागराज में सरस्वती हाइटेक इंडस्ट्रियल स्टेट के भूखंडों की बड़ी कीमतों को कम करवाने और उस क्षेत्र में फ्लैटेड इंडस्ट्रीज बनाने की मांग की । कार्यक्रम में बृजेश गुप्ता, अविनाश वर्मा, सत्येंद्र सिंह, भूपेंद्र उमराव , राजेश कुमार सिंह ने भाग लिया
You May Also Like
Posted in
वाराणसी
फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य शत प्रतिशत हो पूर्ण– एसडीएम
Posted by
Mahesh Pandey
Posted in
वाराणसी
शीत लहर में ग्राम प्रधान टिसौरा ने जगह जगह जलवाया अलाव
Posted by
Mahesh Yadav
More From Author
Posted in
हेल्थ
ब्रेथ ईज़ी ने लगाया रोडवेज कर्मचारियों के नि:शुल्क स्वास्थ शिविर
Posted by
Mahesh Pandey