प्रहलाद पाण्डेय
वाराणसी/संसद वाणी : मामला लंका थाना अंतर्गत सनबीम स्कूल भगवानपुर स्कूल का है जहां विगत 7/07/2024 को CTET कि परीक्षा हो रही थी। जहां दूसरे के जगह परीक्षा दे रही महिला पर शक होने पर लंका थाने पर स्कूल प्रबंधक द्वारा सूचना दि गई सुचना मिलने पर लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा और चौकी प्रभारी B.H.U शिवाकर मिश्रा, महिला पुलिस के साथ स्कूल पर पहुंच कर पूछताछ के लिए महिला को थाने पर लाया गया।
पूछताछ मे महिला ने अपना नाम अर्चना पाण्डेय उम्र 33 वर्ष पत्नी दिपक पाण्डेय चम्पारण बिहार बताया। स्कूल प्रबंधन से तहरीर मिलने पर जांच कर जेल भेजा गया।