वाराणसी/संसद वाणी : शहर को जाममुक्त बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर गुरुवार शाम पुलिस सड़क पर उतरी. रविदास गेट से लेकर मालवीय चौराहे तक सड़क किनारे खड़े बेतरतीब वाहनों से लगने वाले जाम के खिलाफ अभियान चलाया. चौकी प्रभारी बीएचयू शिवाकर मिश्र और चौकी प्रभारी संकटमोचन विकास मिश्र ने सिपाहियों के साथ गश्त कर जाम हटवाया.
इस दौरान पुलिस ने चेताया कि किसी भी प्रकार से सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण नहीं होना चाहिए. अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दुकानदारों को भी जागरूक करते हुए कहा कि शहर जाममुक्त बना रहे इसके लिए आप भी अपने ग्राहकों को सड़क पर गाड़ी न खड़ा करने के लिए कहे. पुलिस ने मालवीय चौराहे से बीएचयू छोटे गेट तक बेतरतीब खड़े वाहनों और अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा.
इसके बाद सार्वजनिक स्थल पर शराब पी रहे लोगों को भी पुलिस ने खदेड़ा. पुलिस ने लाउडहेलर के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि यदि आगे से सड़क पर शराब पीते और उपद्रव करते हुए कोई मिला तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी.