लंका पुलिस ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, सार्वजनिक स्थल पर शराब पी रहे लोगों को खदेड़ा

वाराणसी/संसद वाणी : शहर को जाममुक्त बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर गुरुवार शाम पुलिस सड़क पर उतरी. रविदास गेट से लेकर मालवीय चौराहे तक सड़क किनारे खड़े बेतरतीब वाहनों से लगने वाले जाम के खिलाफ अभियान चलाया. चौकी प्रभारी बीएचयू शिवाकर मिश्र और चौकी प्रभारी संकटमोचन विकास मिश्र ने सिपाहियों के साथ गश्त कर जाम हटवाया.

इस दौरान पुलिस ने चेताया कि किसी भी प्रकार से सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण नहीं होना चाहिए. अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दुकानदारों को भी जागरूक करते हुए कहा कि शहर जाममुक्त बना रहे इसके लिए आप भी अपने ग्राहकों को सड़क पर गाड़ी न खड़ा करने के लिए कहे. पुलिस ने मालवीय चौराहे से बीएचयू छोटे गेट तक बेतरतीब खड़े वाहनों और अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा.

इसके बाद सार्वजनिक स्थल पर शराब पी रहे लोगों को भी पुलिस ने खदेड़ा. पुलिस ने लाउडहेलर के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि यदि आगे से सड़क पर शराब पीते और उपद्रव करते हुए कोई मिला तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी.

Sushil Chaurasia

Related Posts

अवैध स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार

चोलापुर/संसद वाणी : चोलापुर पुलिस के द्वारा अवैध स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार चोलापुर पुलिस के द्वारा आज चेकिंग के दौरान विजय यादव…

Read more

पति ने पत्नी सहित तीन बच्चों को गोली मारकर की हत्या, मचा हड़कंप

राजेंद्र दूसरी शादी करना चाहता था. इस बीच किसी तांत्रिक ने उसे कह दिया था कि तुम्हारी पत्नी ही ‘तरक्की में बाधा है’ प्रहलाद पाण्डेयवाराणसी/संसद वाणी : वाराणसी से इस…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!