बीईओ के आदेश को धता बता चला रहे है अवैध स्कूल

पिंडरा/संसद वाणी : पिंडरा विकास खण्ड के विभिन्न गांवों में धड़ल्ले से चल रहे बिना मान्यता के विद्यालयों को बन्द कराने के शिक्षा विभाग अपने स्तर से प्रयास के बावजूद दबंग संचालको द्वारा विद्यालय बन्द न होने पर अब पुलिस से कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है।
सिंधोरा थानाध्यक्ष को दिए पत्र में खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि शिक्षा अधिनियम के विपरीत बिना मान्यता के विद्यालय धड़ल्ले से चल रहे है । बार बार चेतावनी के बाद कानून को ताख पर रख चला रहे है। बीईओ ने पत्र के माध्यम से ओदार स्थित मां दुर्गा बाल विद्या मंदिर व सरस्वती विद्या मंदिर,बुची स्थित लक्ष्मी लिटिल स्कूल,सरायशेखलार्ड स्थित लक्ष्मी कॉन्वेंट स्कूल, सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, सिंधोरा स्थित गुरुनानक पब्लिक स्कूल, मझवा स्थित बाबा विन्देश्वरी हाईस्कूल, पतिराजपुर स्थित श्रीराम शिक्षा निकेतन, अमौत स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर, भानपुर स्थित बाबा श्यामसुंदर पब्लिक स्कूल समेत एक दर्जन स्कूल बिना मान्यता तो कोई कक्षा 5 की मान्यता पर हाईस्कूल व इंटर तक की कक्षाएं चला रहे हैं। नोटिस व चेतावनी के बाद भी रसूख रखने वाले संचालक कानून को धता बताते हुए स्कूल का संचालन कर नौनिहालों के जीवन को खराब कर रहे है।
बताते चलें कि शासन के निर्देश पर क्षेत्र में चल रहे अवैध स्कूलों को बन्द कराने व उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की जिम्मेदारी बीईओ को दी गई है। उसी क्रम में बीईओ ने सिंधोरा थाना क्षेत्र में संचालित इन स्कूली के खिलाफ थानाध्यक्ष को पत्र लिखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here