वाराणसी/संसद वाणी : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के लालघाट स्थित एक मकान की सीढ़ी भरभरा कर गिर गई। मकान के ऊपर 11 लोग फंस गए। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोगों की सूचना पर तत्कार पहुंची एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस फोर्स ने सभी का सुरक्षित रेस्क्यू किया।
मौके पर पहुंची टीम ने मकान के ऊपर फंसे सभी लोगों का एक- एक कर रेस्क्यू किया। गनीमत रही कि हादसे में कोई चोटिल नहीं हुआ। सभी लोग सुरक्षित हैं।
बता दें कि मंगलवार को काशी विश्वनाथ धाम के पास दो मकान ढहने से एक की मौत व कई लोग घायल हुए थे। इसके बाद बुधवार को जर्जर मकान गिरने की सूचना से पुलिस, एनडीआरएफ व फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल सक्रिय हुई। मौके पर पहुंचकर सभी को सुरक्षित निकालने के बाद मकान को बंद कर दिया गया। वहीं फंसे हुए लोग जब बाहर आ गए तो उनकी सांस में सांस आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here