बांग्लादेश में हिन्दू एवं अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे सरकारी और इस्लामिक अत्याचारों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई हेतु ज्ञापन – संपूर्णा नंद पाण्डेय
वाराणसी/संसद वाणी : आर एस एस के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एवं जय भारत मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार और प्रदेश प्रभारी नरेंद्र शर्मा जी के बांग्लादेश में हिंदुओं पे हो रहे अत्याचार पर राष्ट्र व्यापी मुहिम को मद्दे नजर रखते हुए काशी प्रांत के अध्यक्ष श्री उपेंद्र नाथ सिंह द्वारा आज वाराणसी जिलाधिकारी को (जहां ए डी एम साहब मिले)अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ज्ञापन दिया और कहा कि हम भारत के जागरूक नागरिक, आपके सम्मुख अत्यंत पीड़ा और चिंता के साथ यह ज्ञापन प्रस्तुत कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य आपका ध्यान बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय तथा अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हो रहे योजनाबद्ध अत्याचारों की ओर आकर्षित करना है। इन अत्याचारों का स्वरूप न केवल हिंसात्मक है, बल्कि यह मानवता, धर्मनिरपेक्षता, और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकारों के मूलभूत सिद्धांतों पर भी कुठाराघात करता है।
जय भारत मंच के काशी प्रांत वरिष्ठ महामंत्री संपूर्णा नंद पाण्डेय ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय की दुर्दशा ,बांग्लादेश, जो कभी बंगाल की सांस्कृतिक और धार्मिक समृद्धि का प्रतीक था, आज वहां की राजनीतिक अस्थिरता और धार्मिक कट्टरता के कारण मानवाधिकारों के उल्लंघन का केंद्र बन गया है। विशेषकर हिन्दू समुदाय, जो वहां का एक महत्वपूर्ण अल्पसंख्यक समूह है, आज अपने अस्तित्व के लिए संघर्षरत है। मंदिरों पर हमले, पवित्र मूर्तियों का अपमान, जबरन धर्मांतरण, संपत्तियों की लूटपाट, बौन हिंसा, और यहां तक कि नृशंस हत्याएं- ये सभी कृत्य वहां के अल्पसंख्यकों के जीवन को असहनीय बना चुके हैं।
काशी प्रांत के उपाध्यक्ष अजय मिश्रा ने कहा कि बांग्लादेश में ऐसी बहुत सारी घटनाएं हुई जिसको मै आपके समक्ष रख रहा हु। जो वहां के हिन्दू समुदाय की दयनीय स्थित्ति को स्पष्ट करती हैं। रंगपुर में काली मंदिर पर हमला (नवंबर 2024): रंगपुर जिले में एक ऐतिहासिक काली मंदिर पर कट्टरपंथी समूह द्वारा हमला किया गया। इस हमले में मूर्तियों को खंडित कर दिया गया और मंदिर को आग के हवाले कर दिया गया। यह हमला न केवल हिन्दू समुदाय की धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने वाला था, बल्कि यह धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का भी उल्लंघन है।चटगांव में किशोरी का अपहरण (अक्टूबर 2024): चटगांव में एक हिन्दू किशोरी का अपहरण कर जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराया गया। विरोध करने पर उसके परिवार को सामाजिक बहिष्कार और धमकियों का सामना करना पड़ा, और अंततः उस निर्दोष बालिका की हत्या कर दी गई।कुमिला में दुर्गा पूजा पंडाल पर हमला (सितंबर 2024): दुर्गा पूजा के अवसर पर कुमिला जिले में एक पूजा पंडाल पर कट्टरपंथियों ने हमला कर मूर्तियों को खंडित कर दिया और उपस्थित बद्धालुओं को घायल कर दिया।
संख्या बल के साथ जय भारत मंच के कार्यकर्ता ने मांग की आप ज्ञापन को गंभीरता से संज्ञान में लेंगी और आवश्यक कार्यवाही हेतु तत्परता से कदम उठाएगी।ज्ञापन देते समय मुख रूप से रमेश सिंह,अवधेश उपाध्याय,विशाल सिंह,भारत बदलानी, कांताराम,अशोक यादव,बृजेश मिश्रा,राम जी सिंह, सुजीत गुप्ता,अमित तिवारी,मिथलेश पांडेय और बहुत की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।