मदर टेरेसा विजेता तो ज्योति कॉन्वेंट बना उपविजेता

प्रथम जिला स्तरीय दो दिवसीय कोबुडो मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता

अशोक कुमार जायसवाल/सचिन पटेल
पीडीडीयूनगर/संसद वाणी :
रेमा मोड मनोहरपुर स्थित मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल आयोजित किया गया जिसमें मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल विजेता,ज्योति कॉन्वेंट स्कूल उपविजेता तथा राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल तृतीय स्थान पर रहे।
चंदौली कोबुडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन आफ चंदौली एवं स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के महासचिव कुमार नंदजी ने बताया कि आज के कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर राम प्रकाश व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ विनय वर्मा, डिंपल सिंह,प्रेम प्रकाश यादव,दुर्गेश पाण्डेय ने फाइट का शुभारंभ करवाया तत्पश्चात सभी खिलाड़ियों ने आपस में मुकाबला करते हुए बेहतर खेल कौशल का परिचय देते हुए जीत के लिए जोर आजमाइश करते रहें जिसमें मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल 12 गोल्ड, 11 सिल्वर तथा 14 ब्रांज मेडल के साथ प्रथम स्थान पर रहे तो 9 गोल्ड,10 सिल्वर,10 ब्रांज मेडल के साथ ज्योति कॉन्वेंट स्कूल द्वितीय स्थान पर तथा 6 गोल्ड, 5 सिल्वर, 10 ब्रॉन्ज मेडल के साथ राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल तृतीय ट्रॉफी पर कब्जा किया।


प्रथम विजेता टीम को कोबुडो मार्शल आर्ट संघ चंदौली के कार्यक्रम अध्यक्ष सुनील देवता प्रधान ने ट्रॉफी प्रदान करते हुए खिलाड़ियों से कहा कि खेल में जब भी कोई इक्यूपमेंट की जरूरत हो आपके लिए उपस्थित रहूंगा एवं उप विजेता एवं तृतीय ट्राफी विजेता टीम को डॉ अनिल यादव, विनीता अग्रहरि, मिस पूर्वांचल रितु खरवार ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान किया। इस अवसर पर अनिल मौर्या, मोनू खान, दिलीप यादव, मनोज यादव, अरविंद कुमार, चंदन कुमार एवं विद्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।


रेफरी एवं जज की भूमिका में प्रताप नारायण चौबे, रोहित यादव,शालिनी जायसवाल,नीरज गुप्ता,अमन चौहान तथा इस कार्यक्रम के जिला महासचिव कुमार नंदजी रहे।
अदिति, जानवी दुबे, हुसनैन, यश, कैफ,प्रीतम, मोहित,रूज़दा,विकास, शालिनी, ओजस, चंद्र विजय, मोहम्मद असदल, अभिमान, रितिका, अंशिका, मयंक, आस्था, प्रियम, सृष्टि, साधना,समृद्धि, काव्या, दिव्यांशु ने अपने-अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीते तथा समृद्धि, दीपिका, नंदनी, अंजलि, उन्नति, प्रिंस, शिवा,कृष्णा ने सिल्वर मेडल जीता तथा आयुष जायसवाल, अंश चंदेल, देवांश, सत्य प्रिया, प्रियांशु, यशविका, सृष्टि, शगुन, जानवी, श्वेता, आराध्या, कृष्णा, विशाल, मानस, सूरज ने अपने-अपने भार वर्ग में ब्रोंज मेडल जीता।

More From Author

शानदार आलमारियां बनाने से चंद्रयान कनेक्शन तक, रोचक है गोदरेज की कहानी, जानें कैसे बंटा साम्राज्य?

शहीद बाबा व डीह बाबा का किया गया श्रंगार हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *