विद्युत तार के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

विश्वनाथ प्रताप सिंह

चोलापुर/संसद वाणी : थाना क्षेत्र के दानगंज चौकी अंतर्गत झरहिया बाजार में पुराने मकान के निर्माण कार्य करने के दौरान हाईटेंशन तार के चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार लखनपुर निवासी दीपक कुमार उम्र 35 वर्ष पुत्र लालजी मजदूरी का कार्य करता था।आज उक्त बाजार में किसी के पुराने मकान के निर्माण कार्य कर रहा था। अचानक 20 फुट की लोहे की पाइप को खोलकर हटा रहा उसी दौरान हाईटेंशन की तार में सटने के दौरान तत्काल मौके पर ही मौत हो गयी।मृतक दीपक कुमार की पत्नी रेणु देवी व दो बच्चे एक 5 वर्ष दूसरा 3वर्ष का है। मौत की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी ईश्वर दयाल दुबे व चौकी प्रभारी आदित्य सेन सिंह पूरे फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही को करते हुये लाश को पोस्टमार्टम को भेज दिया।इस बाबत उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही किया जायेगा।

More From Author

खुला वित्त मंत्री का पिटारा और मिला बजट विकास वाला, जाने क्या हुआ महंगा और क्या होगा सस्ता

जनता के असंतोष की बजट है- शशिप्रताप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *