पिंडरा/संसद वाणी : संपूर्ण समाधान दिवस पर एक बार फिर शिकायतों को सम्बंधित अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश देकर शिकायतकर्ताओं को लौटा दिया गया।
तहसील दिवस पर ताड़ी निवासी रामजियावन गुप्ता ने आरोप लगाते हुए 7 वी बार शिकायत की कि ग्राम पंचायत रामपुर सिसवा में बिना भूमि प्रबंधक समिति की बैठक किये दूसरे गांव के अपात्र लोगों को जमीन आवंटित कर दी गई है। जिसमे कई लोग सरकारी नौकरी भी करते हैं। जिसे एक बार फिर जांच कर कार्रवाई करने के लिए भेज दिया गया।
वही बड़ागांव विकास खण्ड के दल्लीपुर निवासिनी वंदना देवी ने अंबेडकर समूह की महिला इंद्रावती देवी जो अपने पति के साथ सूरत रहती है। उसी के नाम पर बिना समहू में काम किये दूसरे इंद्रावती देवी को अभिलेखों में हेरफेर करते हुए सरकारी कोटे की दुकान आवंटित करने की शिकायत की। हरहुआ के भटौली गांव में कृषि आवंटन की गई भूमि पर कब्जा दिलाने की मांग की गई। महिलाओं ने दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि 2018 में कृषि आवंटन की जमीन गांव के विकास कुमार, श्याम दुलारी, सत्यनारायण, बुनियादी राम, श्याम नारायण, रामकुमार, प्रेम कुमार, गीता देवी, बबीता देवी, मुन्नी देवी, सरिता देवी सहित 18 लोगों का आवंटन हुआ था लेकिन आज तक आवंटित भूमि नहीं मिली । ग्रामीणों ने बताया कि गांव के एक दबंग व्यक्ति द्वारा उक्त आवंटित जमीन पर कब्जा कर लिया गया है । डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने चौकी इंचार्ज हरहुआ से मिलने को कह कर फरियादियों को वापस कर दिया गया।
वहीं असबालपुर संपर्क मार्ग पर गांव के कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लेने की शिकायत की। जबकि तहसीलदार पिंडरा द्वारा जनवरी 2020 जुर्माना व बेदखली का आदेश हुआ लेकिन अभी तक आदेश का पालन नहीं किया गया । इस बाबत में कुर्बान अली ने तहसील दिवस पर तीसरी बार शिकायती पत्र दी l इसी तरह कुल 87 फरियादियों ने विभिन्न मामलों को लेकर शिकायत की । जिसमे से मात्र 6 मामलों का ही निस्तारण किया। इस दौरान एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा, एडीसीपी आकाश पटेल, तहसीलदार विकास पांडेय, एसीपी प्रतीक कुमार, बीडीओ छोटेलाल तिवारी, एसडीओ शुभम जैन, बीईओ विनोद मिश्रा समेत अनेक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here