दीपक कुमार सिंह
चोलापुर/संसद वाणी : थाना क्षेत्र की गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा नेहिया में ईट भट्ठा व जे.एस. आईटीआई पलहीपट्टी के मालिक को क्षेत्र कुछ दबंग व्यक्तियों के द्वारा घर पर चढ़कर जान से करने के दी गई धमकी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीश सिंह पुत्र जटाशंकर सिंह निवासी नेहिया को रात्रि में उमेश पटेल पुत्र भग्गू पटेल निवासी गहुरा के द्वारा कुछ व्यक्तियों को लेकर ईट भट्ठा व जे.एस.आईटीआई कॉलेज पलहीपट्टी के मालिक के घर पर चढ़कर उनकी पत्नी के साथ गाली गलौज किया गया और उनके पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार का प्रयोग किया गया जबकि घर पर उस समय कोई पुरुष व्यक्ति मौजूद नहीं था उसके बाद दबंग के द्वारा उनके पत्नी से कहा गया कि जगदीश सिंह से कह देना कि अपनी जान की सलामती चाहते हैं तो बच के रहेंगे। जब इसकी जानकारी ईट भट्ठा व जे.एस. आईटीआई कॉलेज के मालिक को हुई तो उनके द्वारा तत्काल इसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाने पर की गई, उसके बाद स्थानीय पुलिस के द्वारा विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कर्रवाई शुरू की गई।