संवाददाता:- प्रहलाद पाण्डेय
वाराणसी/संसद वाणी : प्रधानमंत्री के सांसद क्षेत्र वाराणसी के बालाजी कॉलोनी रोड और बिजली के समस्याओं को लेकर अमित सिंह चिंटू को सौंपा ज्ञापन। कॉलोनी वासियों ने पार्षद के साथ एक बैठक कर ज्ञापन सौंपा और अपनी समस्याओं को लेकर का चर्चा कर बताया बालाजी कालोनी मे रोड निचे होने के कारण बारिश के मौसम मे वहाँ घुटने भर पानी लग जाता है जिससे हमलोगो को आने जाने मे समस्या होती है और बच्चे बुजुर्ग फिसल कर चोटिल हो जाते है और दूसरी समस्या बिजली का है।
समस्याओं को सुन पार्षद अमित सिंह चिंटू ने समस्याओ को संज्ञान मे लेकर बिजली और रोड कि समस्याओं को दूर करने की बात कही और कहा कि कॉलोनी में जहां पर पोल कि समस्या है वहां पोल लगाने कि तैयारी है और पुरे कालोनी मे लाइट कि व्यवस्था कि जाएगी पार्षद अमित सिंह चिंटू ने कहा कि अभी तक लगभग 500 लाइट लग चुकी है और पोल लगने के बाद 200 लाइट और लगाई जाएगी।
इस मौके पर अरविन्द राय, रामपाल सिंह, एडवोकेट जे एस मिश्रा, प्रदीप पाठक, मधुसूदन (दादा), आदि उपस्थित थे।