Morning news in Hindi

महाराष्ट्र जाएंगे PM, आज आएगा 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों का नतीजा, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की खबरें

Morning news in Hindi: लोकसभा चुनाव के बाद देश एक और चुनावी नतीजे का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। आज यानी कि 13 जुलाई को 7 राज्य की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने वाले हैं। एक बार फिर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच में कांटे की टक्कर है, कई सीटों पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला है। 

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को महाराष्ट्र के दौरे पर जायेंगे जहां वह सड़क, रेलवे और बंदरगाह क्षेत्र से संबंधित 29,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे।

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ करेंगे मां विंध्यवासनी के दर्शन 

देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ शनिवार 13 जुलाई को विंध्य क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन करेंगे। जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि सीजीआई चंद्रचूड़ शनिवार को हैलिकॉप्टर से तीसरे पहर 3.45 बजे मां विंध्यवासिनी के धाम विंध्याचल पहुंचेंगे। मुख्य न्यायाधीश देवी के दर्शन पूजन के बाद वाराणसी लौट जाएंगे। 

अस्वस्थ बदरीनाथ के मुख्य पुजारी का इस्तीफा,नायब रावल संभालेंगे दायित्व 

उत्तराखंड के चमोली जनपद स्थित श्री बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आवेदन पर मंदिर समिति ने शुक्रवार को स्वीकृति प्रदान कर दी। मुख्य रावल की सेवानिवृत्ति के बाद, अब नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी भगवान बदरी विशाल की पूजा-पाठ का जिम्मा संभालेंगे। 

‘हार-जीत चलती रहती है, स्मृति ईरानी के खिलाफ न करें अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल’, राहुल गांधी की अपील

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोगों से पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने से बचने का आग्रह किया। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कुछ लोग ईरानी पर कटाक्ष कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से लोकसभा चुनाव में हार के बाद अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है। 

नेपाल में भूस्खलन के बाद पर्यटकों की बस उफनती नदी में गिरी, 7 भारतीयों की मौत

नेपाल में भूस्खलन के बाद पर्यटकों की 2 बसें उफनती नदी में गिर गईं, जिससे 7 भारतीयों की मौत हो गई। मायरिपब्लिका न्यूज पोर्टल ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि दोनों बसें 65 यात्रियों को ले जा रही थीं, जिनके चितवन जिले के नारायणघाट-मुगलिंग रोड पर सिमलताल इलाके में भूस्खलन के बाद त्रिशूली नदी में लापता होने की आशंका है।

राजस्थान में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति आज होगी बैठक, शिवराज सिंह चौहान भी होंगे शामिल  

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई की वृहद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शनिवार को यहां होगी जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी पी जोशी ने शुक्रवार को बताया कि सुबह नौ बजे से सीतापुरा स्थित जेईसीसी सभागार में वृहद कार्यसमिति की बैठक होगी।  

More From Author

महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में महायुति के 9 उम्मीदवारों ने मारी बाजी, जानें MVA का हाल 

आज मुंबई में 29,440 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे PM मोदी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *