वाराणसी/संसद वाणी : काशी के जनप्रतिनिधि व वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन से पूर्व 13 मई को आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा में आपार जनसमूह के बीच आयुष मंत्री डा. दयाशंकर मिश्रा के ब्राह्मण सभा मंच से ब्रह्मराष्ट्र एकम् द्वारा अध्यक्ष महराजश्री सचिन सनातनी के नेतृत्व में व मार्गदर्शक सतीशचंद्र मिश्रा और रवींद्रनाथ मिश्रा के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री को उनकी मां स्व. हीरा बाँ से प्राप्त आशीर्वाद और स्नेह को चित्र रूप में संग्रहित कर माननीय को भेंट किया जिसे उन्होंने प्रेमपूर्वक स्वीकार कर लिया, प्रधानमंत्री से प्राप्त स्नेह प्रेम के लिए युवा अध्यक्ष कुशाग्र सनातनी ने आभार प्रकट किया। स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुजीत अधिकारी,संतोष कश्यप, वैभव मिश्रा, सूर्यप्रकाश सेठ व अन्य उपस्थित रहे।
Home उत्तर प्रदेश वाराणसी ब्रह्मराष्ट्र एकम् मंच से प्राप्त मां हीरा बाँ के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री...