पिंडरा/संसद वाणी : क्षेत्र के नेवादा विद्युत उपकेंद्र पर तैनात पर बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ विजिलेंस दरोगा के द्वारा लोगों से की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ सोमवार होने वाला धरना प्रदर्शन स्थगित हो गया।
भाजपा नेता रवि शंकर सिंह के नेतृत्व में विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच के नाम पर अवैध वसूली को लेकर एसडीओ और जेई के साथ विजिलेंस के खिलाफ सोमवार को धरना प्रदर्शन होना था। इसकी सूचना लगते ही विद्युत विभाग के अधिकारियों ने वार्ता कर भाजपा नेता को आश्वत किया कि अब इस तरह की कोई शिकायत आई तो कार्रवाई होगी और न ही विजिलेंस टीम लोगो को परेशान करेगी। विद्युत विभाग के अधिकारियों के आश्वासन पर ग्राम प्रधान व बीडीसी के साथ धरने पर बैठने का निर्णय वापस लिया गया। बैठक के दौरान गजेंद्रा ग्राम प्रधान विनोद पांडेय,
सुनील राजभर
रवि पटेल, भीम पटेल, विनोद राजभर, सतीश पांडे ,सर्वेश पांडे, जिगर पांडे, गजेंद्र राजेश मिश्रा, ममलेश्वर मिश्रा, दीपक कुमार , छोटू जैसवाल रहे।