पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में तेज हवाओं के साथ बारिश, NDRF की 14 टीमें तैनात, जानें रेमल चक्रवात का अपडेट्स

Cyclone Remal Effect: बंगाल की खाड़ी में इस साल के पहले चक्रवात रेमल ने दस्तक दे दी है. रेमल चक्रवात कुछ देर पहले पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों से टकरा चुका है.

पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तट से चक्रवात रेमल के टकराने के बाद तेज हवाओं के साथ बारिश जारी है. बारिश और तेज हवाओं को देखते हुए साउथ बंगाल में NDRF की 14 टीमें तैनात की गई है. उधर, चक्रवात रेमल को लेकर दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी ने समीक्षा बैठक की. साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की. तेज हवाओं और बारिश के कारण साउथ बंगाल में हवाई और ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं हैं. करीब 1.10 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया भी गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात रेमल उत्तर की ओर बढ़ रहा है, जिसके बाद ये उत्तर-पूर्व की ओर जाएगा. थोड़ी देर बाद साइक्लोनकमजोर होकर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा. साउथ कोलकाता के डीसी प्रियब्रत रॉय के मुताबिक, कुछ इलाकों में शेड, पेड आदि के गिरने की खबर है. ऐसे इलाकों में कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम, कोलकाता नगर निगम की टीम पहुंची हुई है और स्थिति पर नजर रख रही है. 

कोलकाता में भारी बारिश, हेल्पलाइन नंबर जारी

कोलकाता में रेमल की वजह से तेज हवाओं के साथ बारिश जारी है. बारिश और हवाओं के चलने से पहले ऐहतियातन शहर के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया था. फिलहाल, इसे चालू भी कर दिया गया है. तेज हवा और बारिश को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने हेल्पनंबर जारी किया है. किसी परेशानी की स्थिति में  9432610428, 9432610429 नंबर पर कॉल किया जा सकता है.

कोलकाता एयरपोर्ट बंद, मछुआरों से खास अपील

तेज बारिश और हवाओं के कारण मौसम विभाग ने मछुआरों से तटों से दूर रहने की अपील की है. उधर, चक्रवात रेमल के कारण कोलकाता एयरपोर्ट पर रविवार दोपहर से सेवाएं बाधित है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार दोपहर से अगले 21 घंटे तक कोलकाता एयरपोर्ट पर हवाई सेवा बाधित रहेगी. इस दौरान इंटरनेशनल और डॉमेस्टिक वाली कुल करीब 400 फ्लाइट्स प्रभावित रहेगी. 

More From Author

इजराइल ने राहत शिविरों तक खेला खूनी खेल, रफाह में हालात हैं चिंताजनक, मारे जा रहे आम लोग

सीएम अरविंद केरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत बढ़ाने की लगाई गुहार, मांगा एक सप्ताह का समय 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *