चोलापुर/संसद वाणी: दी ग्रेनेडियर्स कुश्ती टीम के तत्वावधान में सेवानिवृत्त सैनिकों का मिलन समारोह रविवार को चोलापुर क्षेत्र के चंदापुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पूरे देश से पहलवानो व वह सेवानिवृत सेनाकर्मियों की उपस्थिति हुई। मौके पर मौजूद सेवानिवृत सैनिकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रमुख रूप से कैप्टन उदयचंद पहलवान, कैप्टन नेत्रपाल पहलवान, कोच मुनीराम यादव, सूबेदार मेजर कृष्ण कुमार, लांस नायक गौरी शंकर सिंह, अरविंद यादव ,लालमन यादव,रामसेवक यादव,कुलदीप कौर,रीना देवी,मोनिकासमेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।