पिंडरा/संसद वाणी : पिंडरा विकास खण्ड के कंपोजिट स्कूल रमईपट्टी को मंगलवार को सामुदायिक सहभागिता के तहत पड़ रही उमस व तपिश भरी गर्मी को देखते हुए कूलर प्रदान किया गया।
विद्यालय की प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय पहचान में खेलों के साथ- साथ एकेडमिक उपलब्धियां दिलाने वाले नवाचारी शिक्षक कमलेश पांडेय के प्रयास से मंगलवार को सामाजिक संगठनों एवं समुदाय के प्रबुद्घ लोगों ने विद्यालय की तरफ मदद के हाथ बढ़ाए हैं।
इसी क्रम में प्रार्थना सभा में दिलीप कुमार मिश्रा मैनेजर रोलेक्स इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड एवं प्रदीप कुमार श्रीवास्तव पोस्टमास्टर बीएचयू तथा राघवेंद्र लाल श्रीवास्तव बिजनेस मैंन ने विद्यालय के बच्चों के स्मार्ट क्लास हेतु 10 हजार मूल्य के कूलर पंखा उपहार स्वरूप भेंट किया। इससे छात्रों को गर्मी से निजात मिल सकेगी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकगण उपस्थित रहे।